बीजापुर: नक्सली ड्रेस और विस्फोटक सामग्री सप्लाई के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना तोयनार से जिला बल, डीआरजी और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 19/सी संयुक्त अभियान पर मोरमेड की ओर निकली थी. पेट्रोलिंग के दौरान 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर जंगल की ओर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें: गोमांस को लेकर कपड़ा व्यवसायी की जमकर पिटाई, भाजयुमो का आज जशपुर बंद
नक्सली का क्या था पेशा: पकड़े गए नक्सली का नाम रामलू दुर्गम (36) है. नक्सली ने पूछताछ में बताया कि वह नेशनल पार्क एरिया कमेटी के नक्सल सहयोगी के साथ मिलकर काम करता है. मौके से वर्दी कपड़ा 150 मीटर, 4 नक्सली वर्दी, 10 पीस जिलेटिन रॉड, 20 मीटर कार्डेक्स वायर और टिफिन बम बरामद किया गया है.
नक्सली को भेजा जेल: नक्सली समर्थक आरोपी के खिलाफ थाना तोयनार में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.