ETV Bharat / state

पत्नी और बेटी की गुहार के बाद अगवा जवान को नक्सलियों ने छोड़ा - bastar

कुछ दिनों पहले नक्सलियों ने एक पुलिस जवान का अपहरण कर लिया था. जवान की पत्नी और बेटी की गुहार पर नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर जवान को रिहाई दी. लेकिन नक्सलियों ने पुलिस जवान के सामने नौकरी छोड़ने की शर्त रख दी.

Release of jawan
जवान की रिहाई
author img

By

Published : May 13, 2020, 2:08 PM IST

Updated : May 13, 2020, 5:29 PM IST

बीजापुर: पिछली 4 मई को मंडई मेले से अगवा पुलिस जवान संतोष कट्टम को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. पत्नी की गुहार पर नक्सलियों ने जवान को रिहा किया है. ग्रामीणों के बीच जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने जवान को रिहाई दी और उसकी जान बख्शी. जवान ने कहा कि अब वो पुलिस की नौकरी नहीं करेगा.

नक्सलियों ने जवान को रिहा किया

संतोष कट्टम पुलिस विभाग में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर भोपालपट्टनम में काम कर रहा था. वो छुट्टी लेकर बीजापुर आया था, तभी लॉकडाउन में फंस गया. संतोष 4 मई को गोरना में आयोजित वार्षिक मंडई मेले को देखने गया हुआ था. ग्रामीण वेशभूषा में वहां मौजूद नक्सलियों को उस पर शक हो गया. टी शर्ट और आई कार्ड से पहचानने के बाद नक्सलियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और अपने साथ ले गए.

Naxalites mass court
नक्सलियों की जनअदालत

पत्नी और बेटी की गुहार के बाद नक्सलियों ने छोड़ा

जवान की पत्नी सुनीता और 10 साल की मासूम बेटी भावना उसकी रिहाई की अपील कर रहे थे. दोनों ने पत्रकारों के जरिए अपनी बात नक्सलियों तक पहुंचाई. जिसके बाद नक्सलियों ने संदेश भिजवाया कि वे इसे लेकर अपने इलाके में जनअदालत लगाने जा रहे हैं.

Naxalites are seeking release
नक्सलियों से लगा रहे रिहाई की गुहार

जन अदालत में लिया फैसला

संतोष की पत्नी और बेटी को भी उस जन अदालत में बुलाया गया. डेढ़ हजार ग्रामीणों की मौजूदगी में संतोष को जन अदालत में पेश किया गया. नक्सलियों ने 6 दिनों में उससे हुई पूछताछ का ब्यौरा दिया. अगवा जवान ने जनअदालत में आत्मसमर्पण करके पुलिस की नौकरी छोड़ने का एलान किया.

CRPF जवान नक्सली हमले में शहीद, झारखंड में परिवार का हाल बेहाल

अपहरण के दौरान बरामद सामान लौटाया

ये भी सिद्ध किया गया कि उसने अपनी नौकरी के दौरान किसी गांववाले को नहीं सताया है. ग्रामीणों की आमराय से नक्सलियों ने संतोष कट्टम की स्कूटी और उससे अपहरण के दौरान बरामद अन्य सामान लौटा दिया और उसे पत्नी व बेटी के साथ घर जाने की इजाजत दे दी. उन्होंने संतोष से यह वादा जरूर लिया है कि अब वह पुलिस की नौकरी नहीं करेगा और गांव में खेती कर गुजारा करेगा.

Soldier's goods returned
जवान का बरामद सामान लौटाया

बीजापुर: पिछली 4 मई को मंडई मेले से अगवा पुलिस जवान संतोष कट्टम को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. पत्नी की गुहार पर नक्सलियों ने जवान को रिहा किया है. ग्रामीणों के बीच जन अदालत लगाकर नक्सलियों ने जवान को रिहाई दी और उसकी जान बख्शी. जवान ने कहा कि अब वो पुलिस की नौकरी नहीं करेगा.

नक्सलियों ने जवान को रिहा किया

संतोष कट्टम पुलिस विभाग में इलेक्ट्रीशियन के तौर पर भोपालपट्टनम में काम कर रहा था. वो छुट्टी लेकर बीजापुर आया था, तभी लॉकडाउन में फंस गया. संतोष 4 मई को गोरना में आयोजित वार्षिक मंडई मेले को देखने गया हुआ था. ग्रामीण वेशभूषा में वहां मौजूद नक्सलियों को उस पर शक हो गया. टी शर्ट और आई कार्ड से पहचानने के बाद नक्सलियों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए और अपने साथ ले गए.

Naxalites mass court
नक्सलियों की जनअदालत

पत्नी और बेटी की गुहार के बाद नक्सलियों ने छोड़ा

जवान की पत्नी सुनीता और 10 साल की मासूम बेटी भावना उसकी रिहाई की अपील कर रहे थे. दोनों ने पत्रकारों के जरिए अपनी बात नक्सलियों तक पहुंचाई. जिसके बाद नक्सलियों ने संदेश भिजवाया कि वे इसे लेकर अपने इलाके में जनअदालत लगाने जा रहे हैं.

Naxalites are seeking release
नक्सलियों से लगा रहे रिहाई की गुहार

जन अदालत में लिया फैसला

संतोष की पत्नी और बेटी को भी उस जन अदालत में बुलाया गया. डेढ़ हजार ग्रामीणों की मौजूदगी में संतोष को जन अदालत में पेश किया गया. नक्सलियों ने 6 दिनों में उससे हुई पूछताछ का ब्यौरा दिया. अगवा जवान ने जनअदालत में आत्मसमर्पण करके पुलिस की नौकरी छोड़ने का एलान किया.

CRPF जवान नक्सली हमले में शहीद, झारखंड में परिवार का हाल बेहाल

अपहरण के दौरान बरामद सामान लौटाया

ये भी सिद्ध किया गया कि उसने अपनी नौकरी के दौरान किसी गांववाले को नहीं सताया है. ग्रामीणों की आमराय से नक्सलियों ने संतोष कट्टम की स्कूटी और उससे अपहरण के दौरान बरामद अन्य सामान लौटा दिया और उसे पत्नी व बेटी के साथ घर जाने की इजाजत दे दी. उन्होंने संतोष से यह वादा जरूर लिया है कि अब वह पुलिस की नौकरी नहीं करेगा और गांव में खेती कर गुजारा करेगा.

Soldier's goods returned
जवान का बरामद सामान लौटाया
Last Updated : May 13, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.