ETV Bharat / state

बीजापुर के नक्सली कमांडर की कोरोना से तेलंगाना में मौत, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार - बीजापुर के नक्सली कमांडर की तेलंगाना में मौत

बीजापुर के नक्सली कमांडर की कोरोना से मौत हो गई. नक्सली कमांडर को इलाज के लिए उसके साथी तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले लेकर पहुंचे थे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही अपने कमांडर को अस्पताल लेकर पहुंचे तीन और नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है. सुकमा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृतक नक्सली कमांडर का कोविड नियमों के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया है.

naxalite-commander-of-bijapur-dies-in-telangana-from-corona
बीजापुर के नक्सली कमांडर की कोरोना से तेलंगाना में मौत
author img

By

Published : May 28, 2021, 8:59 AM IST

Updated : May 28, 2021, 10:26 PM IST

बीजापुर: जिले से लगे तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की मौत हो गई. लंबे समय से ये बात सामने आ रही है कि नक्सली लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. अब इस घटना से नक्सलियों में कोरोना संक्रमण फैलने की पुष्टि भी हो गई. नक्सली कमांडर को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे तीन अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं सुकमा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृतक नक्सली कमांडर का कोविड नियमों के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया है. बताया जा रहा है कि परिवार वाले कोरोना के चलते मृतक नक्सली के शव को ले जाने में असमर्थ थे.

बीजापुर के नक्सली कमांडर की कोरोना से तेलंगाना में मौत

नक्सली में कोरोना का खौफ

तेलंगाना के कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मृतक नक्सली कोरसा गंगा उर्फ आयतु उर्फ रमैया का कई दिनों से कैंप में ही इलाज किया जा रहा था. कोरोना संक्रमण के कारण जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो नक्सली उन्हें लेकर तेलंगाना के कोत्तागुड़म अस्तपाल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नक्सली कैंप में कई नक्सली बीमार पड़े हैं. वे डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाओं का उपयोग कर रहे हैं.

naxalite-commander-of-bijapur-dies-in-telangana-from-corona
कोरसा गंगा उर्फ आयतु

तीन गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में कोत्तागुड़म SP ने बताया कि पुलिस निरीक्षण में सावलम पूज्य, सोदी सीतैया और कुंजा जोगैया को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने पूछताछ में अपने आप को नक्सली गिरोह का सदस्य बताया. उनके पास से 10 जिलेटिन की छड़ें, 3 डेटोनेटर टेंडर, 4 बैटरी और एक तार का बंडल जब्त किया गया.

नक्सली की कोरोना से मौत

कोरोना से मृत नक्सली को अस्पताल छोड़कर लौट रहे 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया, तो उनमें से एक नक्सली कोरोना संक्रमित मिला. जानकारी के अनुसार तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में ही तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इस बात की पुष्टि तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने की है. पुलिस अधीक्षक दत्त ने कहा कि कई और नक्सली कमांडर हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं. पुलिस ने बताया कि कोरोना संक्रमित मृतक नक्सली का नाम कोरसा गंगा उर्फ आयतु है. जो बीजापुर जिले के गोरना का निवासी है.

दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 3 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोत्तागुड़म मनुगुरु पुलिस ने नक्सली गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने ये भी बताया कि पांच नक्सली नेता की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही कई नक्सली अभी भी कोरोना से पीड़ित हैं.

पुलिस ने कराया नक्सली कमांडर का अंतिम संस्कार

नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु कोरोना से संक्रमित था. परिवार को लोग ले जाने में असमर्थ थे. जिसके बाद सुकमा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृतक नक्सली कमांडर का कोविड नियमों के साथ अंतिम संस्कार करवाया.

बीजापुर: जिले से लगे तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु की मौत हो गई. लंबे समय से ये बात सामने आ रही है कि नक्सली लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. अब इस घटना से नक्सलियों में कोरोना संक्रमण फैलने की पुष्टि भी हो गई. नक्सली कमांडर को अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे तीन अन्य नक्सलियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं सुकमा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृतक नक्सली कमांडर का कोविड नियमों के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया है. बताया जा रहा है कि परिवार वाले कोरोना के चलते मृतक नक्सली के शव को ले जाने में असमर्थ थे.

बीजापुर के नक्सली कमांडर की कोरोना से तेलंगाना में मौत

नक्सली में कोरोना का खौफ

तेलंगाना के कोत्तागुड़म SP सुनील दत्त ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मृतक नक्सली कोरसा गंगा उर्फ आयतु उर्फ रमैया का कई दिनों से कैंप में ही इलाज किया जा रहा था. कोरोना संक्रमण के कारण जब उसकी हालत गंभीर हो गई, तो नक्सली उन्हें लेकर तेलंगाना के कोत्तागुड़म अस्तपाल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नक्सली कैंप में कई नक्सली बीमार पड़े हैं. वे डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाओं का उपयोग कर रहे हैं.

naxalite-commander-of-bijapur-dies-in-telangana-from-corona
कोरसा गंगा उर्फ आयतु

तीन गिरफ्तार नक्सलियों के बारे में कोत्तागुड़म SP ने बताया कि पुलिस निरीक्षण में सावलम पूज्य, सोदी सीतैया और कुंजा जोगैया को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने पूछताछ में अपने आप को नक्सली गिरोह का सदस्य बताया. उनके पास से 10 जिलेटिन की छड़ें, 3 डेटोनेटर टेंडर, 4 बैटरी और एक तार का बंडल जब्त किया गया.

नक्सली की कोरोना से मौत

कोरोना से मृत नक्सली को अस्पताल छोड़कर लौट रहे 3 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया, तो उनमें से एक नक्सली कोरोना संक्रमित मिला. जानकारी के अनुसार तेलंगाना के कोत्तागुड़म जिले में ही तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. इस बात की पुष्टि तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त ने की है. पुलिस अधीक्षक दत्त ने कहा कि कई और नक्सली कमांडर हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं. पुलिस ने बताया कि कोरोना संक्रमित मृतक नक्सली का नाम कोरसा गंगा उर्फ आयतु है. जो बीजापुर जिले के गोरना का निवासी है.

दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 3 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोत्तागुड़म मनुगुरु पुलिस ने नक्सली गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने ये भी बताया कि पांच नक्सली नेता की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही कई नक्सली अभी भी कोरोना से पीड़ित हैं.

पुलिस ने कराया नक्सली कमांडर का अंतिम संस्कार

नक्सली कमांडर कोरसा गंगा उर्फ आयतु कोरोना से संक्रमित था. परिवार को लोग ले जाने में असमर्थ थे. जिसके बाद सुकमा पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृतक नक्सली कमांडर का कोविड नियमों के साथ अंतिम संस्कार करवाया.

Last Updated : May 28, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.