बीजापुर: जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने नक्सली लालू लेकामी को गिरफ्तारी किया है. गिरफ्तार नक्सली पर हत्या, हत्या का प्रयास, बल्वा, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के मामले दर्ज हैं. नक्सली 2007 में हुए दंतेवाड़ा जेल ब्रेक की घटना में भी शामिल था.
नक्सली पर 7 स्थाई वारंट लंबित
इसके अलावा गिरफ्तार नक्सली पर पल्लेवाया और पुन्नेड के बीच जंगल में पुलिस पार्टी को क्षति पहुचाने का भी आरोप है. वहीं नक्सली पर बोदली गांव में सलवा जुड़ुम कार्यकर्ता की हत्या का भी आरोप है. इन सबके अलावा गिरफ्तार नक्सली पर कोर्ट में 7 स्थाई वारंट लंबित हैं.
बीजापुर: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर जवानों ने फेरा पानी, IED बरामद कर किया निष्क्रिय
बैकफुट पर लाल आतंक
नक्सल विरोधी अभियान के तहत नेलसनार से जिला बल की टीम बोदली और फुण्डरी की ओर रवाना हुई थी. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फुण्डरी के जंगलों से नक्सली लालू लेकामी को पकड़ा गया. बता दें कि जिले के पहुंच विहीन गांवों में सड़क बनने से ग्रामीणों को राहत मिल रही है. वहीं इसे लकेर नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.