ETV Bharat / state

बीजापुर में एक नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के जंग की ओर निकले पुलिस जवानों ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. ये नक्सली की वारदातों में शामिल रहा है.

Naxalite arrested in Bijapur
गिरफ्तार नक्सली
author img

By

Published : Jun 10, 2021, 1:47 PM IST

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के चलते मिरतुर थाना और फुलगट्टा कैंप की संयुक्त टीम, हिरोली, पीटेपाल, बेचापाल की ओर निकली थी. उसी दौरान कोकोड़ीपारा चेरली के पास से 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

आरक्षक पर किया था हमला

गिरफ्तार नक्सली जग्गु कड़ती 28 साल का है. जो मिरतुर थाना के कोकोड़ीपारा चेरली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया नक्सली 28 सितंबर 2019 को मिरतुर बालक आश्रम के पास एसटीएफ आरक्षक की हत्या (constable murder case) करने की नीयत से चाकू से पीठ और पेट में वार कर गंभीर चोट पहुंचाई.

बीजापुर में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सली के नाम स्थायी वारंट

इसके अलावा नक्सली के खिलाफ मिरतुर थाना में 1 स्थाई वारंट लंबित है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मिरतुर थाना से कार्रवाई के बाद बीजापुर न्यायालय (Bijapur Court) पेश कर जेल भेज दिया गया. भैरमगढ़ इलाके और गंगालूर इलाके से पुलिस को सर्चिंग नक्सल ऑपरेशन (Searching Naxal Operation) में सफलता मिलती जा रही है.

पुलिस को मिल रही सफलता

इसी के साथ ग्रमीणों से अच्छे संबंध और जागरूक करने में पुलिस विभाग किसी न किसी तरह के खेल और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराता है. जिससे ग्रामीणों और पुलिस में डर न रहे और ग्रामीण पुलिस के साथ सहज महसूस करें. बीते 4 जून को भी जिले में लोन वर्राटू अभियान (Lone Varratu Campaign) से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे. सरेंडर करने वाले नक्सली लूटपाट, आगजनी, हत्या जैसे कई मामलों में शामिल रहे.

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के चलते मिरतुर थाना और फुलगट्टा कैंप की संयुक्त टीम, हिरोली, पीटेपाल, बेचापाल की ओर निकली थी. उसी दौरान कोकोड़ीपारा चेरली के पास से 1 नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

आरक्षक पर किया था हमला

गिरफ्तार नक्सली जग्गु कड़ती 28 साल का है. जो मिरतुर थाना के कोकोड़ीपारा चेरली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. पकड़ा गया नक्सली 28 सितंबर 2019 को मिरतुर बालक आश्रम के पास एसटीएफ आरक्षक की हत्या (constable murder case) करने की नीयत से चाकू से पीठ और पेट में वार कर गंभीर चोट पहुंचाई.

बीजापुर में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

नक्सली के नाम स्थायी वारंट

इसके अलावा नक्सली के खिलाफ मिरतुर थाना में 1 स्थाई वारंट लंबित है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मिरतुर थाना से कार्रवाई के बाद बीजापुर न्यायालय (Bijapur Court) पेश कर जेल भेज दिया गया. भैरमगढ़ इलाके और गंगालूर इलाके से पुलिस को सर्चिंग नक्सल ऑपरेशन (Searching Naxal Operation) में सफलता मिलती जा रही है.

पुलिस को मिल रही सफलता

इसी के साथ ग्रमीणों से अच्छे संबंध और जागरूक करने में पुलिस विभाग किसी न किसी तरह के खेल और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन कराता है. जिससे ग्रामीणों और पुलिस में डर न रहे और ग्रामीण पुलिस के साथ सहज महसूस करें. बीते 4 जून को भी जिले में लोन वर्राटू अभियान (Lone Varratu Campaign) से प्रभावित होकर तीन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. सरेंडर करने वाले नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे. सरेंडर करने वाले नक्सली लूटपाट, आगजनी, हत्या जैसे कई मामलों में शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.