ETV Bharat / state

बीजापुरः नक्सलियों ने की पूर्व सहायक आरक्षक की हत्या, सरपंच का चुनाव लड़ रही है पत्नी - kidnap former constable in Bijapur

बीजापुर के गंगालूर मार्ग से नक्सलियों ने पूर्व आरक्षक बलदेव ताती का अपहरण कर हत्या कर लिया है. बलदेव की पत्नी रो-रो कर बेहाल है.

Naxali kidnap former constable
आरक्षक बलदेव ताती का अपहरण और हत्या
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:32 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 12:38 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने सोमवार देर शाम को अपहरण के वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कडेर निवासी पूर्व सहायक आरक्षक बलदेव ताती का गंगालूर मार्ग से अपहरण कर लिया था, जिसकी आज हत्या कर शव को गंगालूर की सड़क पर फेंक दिया है. घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है.

आरक्षक बलदेव ताती का अपहरण और हत्या

बलदेव के अपहरण की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. अपहरण के बाद बलदेव की पत्नी ने नक्सलियों से अपने पति को रिहा करने की अपील की थी. बलदेव की पत्नी कडेर से सरपंच पद की प्रत्याशी है, जहां आज वोटिंग हो रही है.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने सोमवार देर शाम को अपहरण के वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने कडेर निवासी पूर्व सहायक आरक्षक बलदेव ताती का गंगालूर मार्ग से अपहरण कर लिया था, जिसकी आज हत्या कर शव को गंगालूर की सड़क पर फेंक दिया है. घटना की पुष्टि एसपी दिव्यांग पटेल ने की है.

आरक्षक बलदेव ताती का अपहरण और हत्या

बलदेव के अपहरण की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया. अपहरण के बाद बलदेव की पत्नी ने नक्सलियों से अपने पति को रिहा करने की अपील की थी. बलदेव की पत्नी कडेर से सरपंच पद की प्रत्याशी है, जहां आज वोटिंग हो रही है.

Intro:बीजापुर - सरपंच पद में प्रत्याशी के पति को नक्सयियो ने अगवा किया है।
नक्सलियों ने कडेर के रहने वाले पूर्व सहायक आरक्षक बलदेव ताती का अपहरण कर लिया। नक्सलियों ने बीजापुर-गंगालूर मार्ग से आरक्षक का अपहरण किया है।


Body:जबकि बलदेव ताती की पत्नी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही है और उन्होंने नक्सलियों से अपने पति को रिहा करने की अपील की है। ।  Conclusion:बीजापुर एसपी दिव्यांग पटेल ने अपहरण की इस घटना की पुष्टि की है
Last Updated : Jan 28, 2020, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.