ETV Bharat / state

Naxal terror in bijapur: बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, वाहनों को किया आग के हवाले, दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर जलकर खाक

मंगलवार को बीजापुर के नैमेड थाना क्षेत्र के पेद्दाकोड़ेपाल में नक्सलियों ने 3 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. पेद्दाकोड़ेपाल से होकर गुजरने वाली मिनगाचल नदी में तीनों वाहन रेत ढुलाई के काम में लगाए गए थे. नक्सलियों की आगजनी से तीनों वाहन जलकर खाक हो गए हैं. Naxalite set vehicles on fire

Naxal terror in bijapur
बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 8:10 PM IST

बीजापुर: एक माह के अंदर जिले में नक्सलियों ने दो बार वाहनों मे आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार को भी जिले के नैमेड थाना क्षेत्र के पेद्दाकोड़ेपाल से होकर गुजरने वाली मिनगाचल नदी में रेत परिवहन कर रहे तीन वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. इस घटना में सभी वाहन जल कर खाक हो गई हैं.

रेत ढुलाई कर रहे तीन वाहनों में लगाई आग: पुलिस ने बताया कि "पेद्दाकोड़ेपाल के पास मिनगाचल नदी से रेत ढुलाई कर रहे दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर को अज्ञात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. वहीं मजदूर और वाहन चालकों को बिना अनुमति के रेत परिवहन नहीं करने की चेतावनी देकर सुरक्षित छोड़ दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. सुरक्षाबल के जवान लगातार इस क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं." घटना के बाद वाहन मालिकों में एक बार फिर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: Naxal terror in bijapur: क्रेशर प्लांट में माओवादियों ने की आगजनी

गंगालूर एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी: नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है. बीते शुक्रवार को आवापल्ली थाना इलाके में नक्सलियों ने थाना से लगे क्रेशर प्लांट में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. जबकि इसी प्लांट में एक पहले भी नक्सलियों आगजनी की थी. रात में नक्सलियों की टुकड़ी ने घटना को अंजाम दिया था. एक माह के अंदर बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो बार वाहनों मे आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.

बीजापुर: एक माह के अंदर जिले में नक्सलियों ने दो बार वाहनों मे आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. मंगलवार को भी जिले के नैमेड थाना क्षेत्र के पेद्दाकोड़ेपाल से होकर गुजरने वाली मिनगाचल नदी में रेत परिवहन कर रहे तीन वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. इस घटना में सभी वाहन जल कर खाक हो गई हैं.

रेत ढुलाई कर रहे तीन वाहनों में लगाई आग: पुलिस ने बताया कि "पेद्दाकोड़ेपाल के पास मिनगाचल नदी से रेत ढुलाई कर रहे दो टिप्पर और एक ट्रैक्टर को अज्ञात नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. वहीं मजदूर और वाहन चालकों को बिना अनुमति के रेत परिवहन नहीं करने की चेतावनी देकर सुरक्षित छोड़ दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. सुरक्षाबल के जवान लगातार इस क्षेत्र में गश्त लगा रहे हैं." घटना के बाद वाहन मालिकों में एक बार फिर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.

यह भी पढ़ें: Naxal terror in bijapur: क्रेशर प्लांट में माओवादियों ने की आगजनी

गंगालूर एरिया कमेटी ने घटना की जिम्मेदारी: नक्सलियों के गंगालूर एरिया कमेटी ने पूरी घटना की जिम्मेदारी ली है. बीते शुक्रवार को आवापल्ली थाना इलाके में नक्सलियों ने थाना से लगे क्रेशर प्लांट में आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. जबकि इसी प्लांट में एक पहले भी नक्सलियों आगजनी की थी. रात में नक्सलियों की टुकड़ी ने घटना को अंजाम दिया था. एक माह के अंदर बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो बार वाहनों मे आगजनी की घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.