बीजापुर: वोटिंग कराकर लौट रहे मतदानकर्मियों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आवापल्ली मार्ग पर नूकनपाल और चेरामग्गी के बीच आईईडी प्लांट किया. सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने आईईडी को डिटेक्ट कर लिया और जवानों को उस रोड पर आवाजाही पर रोक लगा दी है.
आईईडी मिलने वाली जगह पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आवापल्ली से सड़क मार्ग के जरिए बीजापुर आने वाले पोलिंग कर्मचारियों को रास्ते में ही रोककर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. आईईडी को निष्क्रिय कर ट्रैफिक बहाल किया गया है.