ETV Bharat / state

नक्सली जनमिलिशिया सदस्य गणेश उरसा गिरफ्तार, कई घटनाओं को दे चुका था अंजाम - naxalite ganesh ursa arrested

बस्तर रेंज में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मुखबिर क सूचना के आधार पर पुलिस बल को नक्सली आरोपी जनमिलिशिया सदस्य गणेश उरसा को पकड़ने में सफलता मिली है.

accused naxal arrested
आरोपी नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 1:11 PM IST

बीजापुर: बस्तर रेंज में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना मिली थी कि जनमिलिशिया सदस्य गणेश उरसा अपने घर आया हुआ है. गणेश उरसा अज्ञात नक्सलियों के साथ मिलकर छात्रों से मिटिंग करने की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर संयुक्त बल ने आसपास क्षेत्र की घेराबंदी की और नक्सली गणेश उरसा को पकड़ने में जवानों को सफलता मिली.

पढ़ें- जगदलपुर: कथित नक्सली के भाई ने पुलिस एनकाउंटर को बताया फर्जी, खुद को बताया पुलिस से खतरा

इस योजना में जिला बीजापुर में उप महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, कमांडेंट 199 (CRPF) बल लालचन्द यादव के कुशल मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशन में थाना भैरमगढ़ और (CRPF/199) केशकुतुल के संयुकत बल डॉमिनेशन, नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी.

पढ़ें- SPECIAL: जब सरकार हुई फेल, तब दोस्तों ने उठाया शहीद दोस्त के लिए स्मारक बनाने का बीड़ा

पकड़ा गया नक्सली थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में 1 मई 2018 को केशकुतुल तालाब के पास बने पुल को तोड़ने की घटना में शामिल था. इसके बाद 28 मई 2019 को भैरमगढ़ से आने वाली CRPF की मोटर साइकल पार्टी पर घात लगाकर हमला करने की घटना में शामिल था. जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे और एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी. वहीं कई छात्रा घायल हो गई थीं. 12 नवंबर 2019 को मतदान डयूटी में लगे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था. इसके अलावा थाना भैरमगढ़ में उक्त नक्सलियों के खिलाफ एक स्थाई वारंट भी लंबित था. उक्त नक्सलियों के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.

बता दें कि पुलिस टीम लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है. वहीं कई नक्सलियों ने बीते दिनों सरेंडर भी किया है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

बीजापुर: बस्तर रेंज में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना मिली थी कि जनमिलिशिया सदस्य गणेश उरसा अपने घर आया हुआ है. गणेश उरसा अज्ञात नक्सलियों के साथ मिलकर छात्रों से मिटिंग करने की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर संयुक्त बल ने आसपास क्षेत्र की घेराबंदी की और नक्सली गणेश उरसा को पकड़ने में जवानों को सफलता मिली.

पढ़ें- जगदलपुर: कथित नक्सली के भाई ने पुलिस एनकाउंटर को बताया फर्जी, खुद को बताया पुलिस से खतरा

इस योजना में जिला बीजापुर में उप महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) कोमल सिंह और पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप, कमांडेंट 199 (CRPF) बल लालचन्द यादव के कुशल मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशन में थाना भैरमगढ़ और (CRPF/199) केशकुतुल के संयुकत बल डॉमिनेशन, नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना हुई थी.

पढ़ें- SPECIAL: जब सरकार हुई फेल, तब दोस्तों ने उठाया शहीद दोस्त के लिए स्मारक बनाने का बीड़ा

पकड़ा गया नक्सली थाना भैरमगढ़ क्षेत्र में 1 मई 2018 को केशकुतुल तालाब के पास बने पुल को तोड़ने की घटना में शामिल था. इसके बाद 28 मई 2019 को भैरमगढ़ से आने वाली CRPF की मोटर साइकल पार्टी पर घात लगाकर हमला करने की घटना में शामिल था. जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे और एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी. वहीं कई छात्रा घायल हो गई थीं. 12 नवंबर 2019 को मतदान डयूटी में लगे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED ब्लास्ट करने की घटना में शामिल था. इसके अलावा थाना भैरमगढ़ में उक्त नक्सलियों के खिलाफ एक स्थाई वारंट भी लंबित था. उक्त नक्सलियों के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में विधिवत कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया.

बता दें कि पुलिस टीम लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है. वहीं कई नक्सलियों ने बीते दिनों सरेंडर भी किया है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगातार कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.