बीजापुर: जिले में संचालित नक्सली विरोधी अभियान के तहत थाना जांगला और केंद्रीय रिजर्व पुलिस 222/एसमवाय फोर्स को बड़ी सफलता मिली. टीम ने कोड्रोजी गांव से नक्सली किक्का उर्फ दियारी उम्र 32 को घेराबंदी कर पकड़ा. पकड़ी गया नक्सली कई घटनाओं में शामिल था. Naxalite arrested in Bijapur
दंतेवाड़ा सड़क हादसे में सरेंडर नक्सली की मौत
बीजापुर में नक्सली गिरफ्तार: पकड़ा गया नक्सली 8 मार्च 2016 को भुर्रीपानी और कोटमेटा में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ की घटना में शामिल था. 16 अगस्त 2022 को कोड्रोजी में बन रहे रोड निर्माण को भी नुकसान पहुंचाया था. जांगला थाने में पकड़े गए नक्सली के खिलाफ वारंट भी लंबित था. जांगला थाना पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को बीजापुर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है. Naxal involved in attack on police party