बीजापुर: जिले के भोपालपटनम ब्लॉक से लापता 13 साल के नाबालिग लड़के की लाश मिली है. बच्चे के शरीर पर चोट के कई निशान है. नाबालिग की हत्या कुल्हाड़ी और चाकू के प्रहार से की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी गंभीरता से देख मामले की जांच कर रही है. एसडीओपी अभिषेक सिंह (SDOP Abhishek Singh) ने दावा किया कि जल्द मामले को सुलझा दिया जाएगा.
गुरुवार दोपहर खेलते समय हुआ था लापता
एसडीओपी अभिषेक सिंह ने बताया कि बच्चा भोपालपट्टनम का रहने वाला था. वह तिमेड के रामपुरम में रहता था. नाबालिग गुरुवार को दोपहर खेलते समय लापता हो गया था. देर शाम तक नहीं आने पर माता-पिता ने खोजबीन करने लगे. शुक्रवार सुबह परिजन एक बार फिर से ढूंढने निकले थे. इसी दौरान रामपुरम से लगभग 100 मीटर दूर पर वह मृत हालत में मिला. बच्चे के शरीर पर जख्म को देखकर लग रहा कि उसकी हत्या कुल्हाड़ी और चाकू से मारकर की गई है.