बीजापुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है. लॉकडाउन की हालात में ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती थी, लेकिन जिले में भारत सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा योजना के अंतर्गत जल संरक्षण के कार्यों को प्राथमिकता से लिया गया है.
इसी के तहत अब कार्य स्थल पर सार्वजनिक दूरी का पालन करते हुए जिले में 4,344 ग्रामीण परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले के मनरेगा मजदूरों को 6 करोड़ से अधिक की मजदूरी भुगतान की गई है. इन सभी कारणों से बीजापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक संकट के हालात नहीं बने.
कलेक्टर ने सरकार के निर्देशों के पालन की दी हिदायत
कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने मनरेगा के कार्य स्थल पर सार्वजनिक दूरी का पालन करने के साथ मजदूरों को फेस मास्क और हाथ सफाई के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था का कड़ाई से पालन के निर्देश दिए गए हैं. बीजापुर जिले में भारत सरकार के निर्देशों का कड़ाई से पालन किये जाने के लिए कलेक्टर के.डी. कुंजाम ने जिले के सरपंच , सचिव और रोजगार सहायक को पत्र लिखकर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.