बीजापुर: जिले की नगर पंचायत भैरमगढ़ में आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक विक्रम शाह मंडावी ने 22 नए कार्यों का भूमिपूजन किया. इन 22 कार्यों में सीसी सड़क निर्माण, गौठान और चबूतरा निर्माण, अपशिष्ट निराकरण और पुलिया निर्माण जैसे कामों को प्रमुखता से शामिल किया गया है.
इन सभी निर्माण कार्यों की लागत राशि करीब एक करोड़ 28 लाख रुपए की है. भैरमगढ़ के रहवासी कई सालों से इन कार्यों की मांग कर रहे थे. इस मांग को विधायक मंडावी ने गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव पास किया और 22 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर भैरमगढ़ को बड़ी सौगात दी.
महेश गागड़ा रहे चुके हैं विधायक
नगर पंचायत भैरमगढ़ को भैरव बाबा की नगरी के साथ-साथ राजनीति का मुख्य बिंदु भी माना जा रहा है. बीजेपी सरकार के 3 बार के कार्यकाल के दौरान बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए महेश गागड़ा विधायक चुने गए थे. महेश गागड़ा को वन मंत्री का दर्जा भी दिया गया था. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भैरमगढ़ से विधायक विक्रम शाह मंडावी चुने गए. वर्तमान में मंडावी को बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का दर्जा मिला हुआ है.
पढ़ें- बीजापुर में मौजूद है ब्रिटिश काल का कुआं, विधायक ने संरक्षण के आदेश दिए
नवंबर 2019 में विधायक विक्रम मंडावी ने नगर पंचायत भैरमगढ़ में सड़क निर्माण का लोकार्पण कर बैडमिंटन क्लब का शुभारंभ किया था. सीसी सड़क निर्माण की लागत 60 लाख रुपए बताई गई थी. वहीं उन्होंने इसके साथ ही हाट बाजार सेड का भी लोकार्पण किया था. इसके साथ ही भैरमगढ़ से लौटते वक्त एक गांव में लोगों को क्रिकेट खेलते देख मंडावी ने वहां रुककर क्रिकेट खेला था और खेल के दौरान युवकों से बात कर मैदान नहीं होने की स्थिति में उन्हें खेल मैदान बनाने की घोषणा भी की थी.