ETV Bharat / state

विधायक और कलेक्टर ने सिलगेर-तर्रेम क्षेत्र के ग्रामीणों की सुनी समस्याएं - सिलगेर घटना

बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और विधायक विक्रम मंडावी (MLA Vikram Mandavi) और कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल (Collector Ritesh Kumar Aggarwal) ने सिलगेर-तर्रेम क्षेत्र के ग्रामीणों से मुलाकात की. विधायक और कलेक्टर ने जिला पंचायत सभाकक्ष में के ग्रामीणों से भेंटकर उनकी समस्या-शिकायतें सुनी. इस दौरान सिलगेर घटना में मृतकों के शवों का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दाह संस्कार करने के लिए समझाया. साथ ही घायल ग्रामीणों के इलाज का भरोसा दिया.

MLA Vikram Mandavi
विधायक विक्रम मंडावी
author img

By

Published : May 19, 2021, 9:04 PM IST

बीजापुर: सिलगेर-तर्रेम क्षेत्र के ग्रामीणों से विधायक विक्रम मंडावी और बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल (Bijapur Collector Ritesh Kumar Aggarwal) ने मुलाकात की. दोनों ने जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या और शिकायतें सुनी. सिलगेर घटना में मृतकों के शवों का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दाह संस्कार करने की भी समझाइश दी. विधायक और कलेक्टर ने घायल ग्रामीणों के इलाज का भरोसा दिया.

18+ वैक्सीनेशन मामले में भूपेश सरकार ने पेश किया शपथ पत्र, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार


ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए आगे आकर करें सहयोग

विधायक मंडावी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरा देश ग्रसित है. इसलिए किसी भी स्थान पर समूह या भीड़ में जमा न हों. तीन-चार लोगों का प्रतिनिधी मंडल जनप्रतिनिधी या अधिकारियों से भेंटकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं. सरकार की मंशा अंदरूनी इलाकों में सड़क, बिजली, पेयजल, स्कूल-आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र के जरिए विकास को बढ़ावा देना है. इससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं स्थानीय स्तर पर सुलभ हो सके. इसे ध्यान रखते हुए ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए आगे आकर सहयोग प्रदान करें.

बीजापुर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 लोगों की मौत: बस्तर IG

कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने किया प्रेरित

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणों को राशन लेने, अस्पताल जाने, बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल जाने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़े. बिजली, पेयजल की सुविधाओं के साथ ही खेती-किसानी को बढ़ावा मिले. इसके लिए शासन सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है. ग्रामीण खुद और क्षेत्र के विकास को दृष्टिगत रखकर विकासकार्यों के लिए सहयोग प्रदान करें. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की दिशा में सहभागिता निभाएं. कलेक्टर अग्रवाल ने ग्रामीणों को कोविड का टीका लगाने ग्रामीणों को प्रेरित किया. कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीका ही उपाय है. सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं. साथ ही अन्य लोगों को भी टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने सहित समय-समय पर साबुन से हाथों की धुलाई करने और भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की समझाइश दी.

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी, 3-4 दिन में नहीं पहुंची डोज तो ठप हो सकता है वैक्सीनेशन

क्या है सिलगेर घटना ?

सिलगेर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली ग्रामीणों की आड़ लेकर कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली यहां कैंप स्थापित नहीं होने देना चाहते. इस विरोध में सोमवार को क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की फायरिंग में 9 लोग मारे गए हैं और 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

बीजापुर: सिलगेर-तर्रेम क्षेत्र के ग्रामीणों से विधायक विक्रम मंडावी और बीजापुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल (Bijapur Collector Ritesh Kumar Aggarwal) ने मुलाकात की. दोनों ने जिला पंचायत सभाकक्ष में ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या और शिकायतें सुनी. सिलगेर घटना में मृतकों के शवों का कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दाह संस्कार करने की भी समझाइश दी. विधायक और कलेक्टर ने घायल ग्रामीणों के इलाज का भरोसा दिया.

18+ वैक्सीनेशन मामले में भूपेश सरकार ने पेश किया शपथ पत्र, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार


ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए आगे आकर करें सहयोग

विधायक मंडावी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी से पूरा देश ग्रसित है. इसलिए किसी भी स्थान पर समूह या भीड़ में जमा न हों. तीन-चार लोगों का प्रतिनिधी मंडल जनप्रतिनिधी या अधिकारियों से भेंटकर अपनी समस्याओं से अवगत कराएं. सरकार की मंशा अंदरूनी इलाकों में सड़क, बिजली, पेयजल, स्कूल-आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र के जरिए विकास को बढ़ावा देना है. इससे ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं स्थानीय स्तर पर सुलभ हो सके. इसे ध्यान रखते हुए ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए आगे आकर सहयोग प्रदान करें.

बीजापुर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 लोगों की मौत: बस्तर IG

कलेक्टर ने ग्रामीणों को कोरोना टीका लगवाने किया प्रेरित

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीणों को राशन लेने, अस्पताल जाने, बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूल जाने के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़े. बिजली, पेयजल की सुविधाओं के साथ ही खेती-किसानी को बढ़ावा मिले. इसके लिए शासन सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण को प्राथमिकता दे रही है. ग्रामीण खुद और क्षेत्र के विकास को दृष्टिगत रखकर विकासकार्यों के लिए सहयोग प्रदान करें. विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर विकास की दिशा में सहभागिता निभाएं. कलेक्टर अग्रवाल ने ग्रामीणों को कोविड का टीका लगाने ग्रामीणों को प्रेरित किया. कलेक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए टीका ही उपाय है. सभी लोग टीका अवश्य लगवाएं. साथ ही अन्य लोगों को भी टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करें. उन्होंने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग, सामाजिक दूरी का पालन करने सहित समय-समय पर साबुन से हाथों की धुलाई करने और भीड़ वाले स्थानों में जाने से बचने की समझाइश दी.

बिलासपुर में कोरोना वैक्सीन की कमी, 3-4 दिन में नहीं पहुंची डोज तो ठप हो सकता है वैक्सीनेशन

क्या है सिलगेर घटना ?

सिलगेर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सली ग्रामीणों की आड़ लेकर कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली यहां कैंप स्थापित नहीं होने देना चाहते. इस विरोध में सोमवार को क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की फायरिंग में 9 लोग मारे गए हैं और 15 से ज्यादा लोग घायल हैं. हालांकि इसकी अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.