ETV Bharat / state

अपहृत सब इंजीनियर को सकुशल रिहा करने की विधायक ने की अपील - Sub Engineer Kidnapped

क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने पीएमजीएसवाय के अगवा सब इंजीनियर (PMGSY kidnapping of sub engineer) अजय रोशन के घर जा कर उनकी धर्म पत्नी अर्पिता लकड़ा व बच्चे से मुलाकात की.

Appeal to release the kidnapped sub engineer safely
अपहृत सब इंजीनियर को सकुशल रिहा करने की अपील
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 7:53 PM IST

बीजापुरः क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने पीएमजीएसवाय के अगवा सब इंजीनियर अजय रोशन के घर जा कर उनकी धर्म पत्नी अर्पिता लकड़ा व बच्चे से मुलाकात की. उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नही है. हम सब आपके साथ खड़े हैं. वहीं, विधायक विक्रम मण्डावी ने नक्सलियों से अपील की है कि अपहृत सब इंजीनियर (sub engineer) अजय लकड़ा को मानवता के नाते सकुशल रिहा करें.

कांकेर इलाके में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर : पुलिस से मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, और बढ़ सकता है आंकड़ा

अभी भी बनी है असमंजस की स्थिति

वह एक सरकारी कर्मचारी होने के कारण अपनी जवाबदारी निभाने का प्रयास कर रहे थे. गुरुवार 11 नवम्बर को गोरना मनकेलि से नक्सलियों ने पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर अजय लकड़ा व चपरासी लक्ष्मण परतागिरी को दोपहर अगवा कर लिया था.

वहीं, नक्सलियों ने शुक्रवार रात में चपरासी को रिहा कर दिया है किंतु सब इंजीनियर को रिहा नहीं किया है. इनके साथ गए चपरासी को कल रात करीब 8 बजे रिहा कर दिया गया था. सब इंजीनियर को अब तक रिहा नहीं करने की वजह से असमंजस की स्थिति बनी है.

बीजापुरः क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने पीएमजीएसवाय के अगवा सब इंजीनियर अजय रोशन के घर जा कर उनकी धर्म पत्नी अर्पिता लकड़ा व बच्चे से मुलाकात की. उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नही है. हम सब आपके साथ खड़े हैं. वहीं, विधायक विक्रम मण्डावी ने नक्सलियों से अपील की है कि अपहृत सब इंजीनियर (sub engineer) अजय लकड़ा को मानवता के नाते सकुशल रिहा करें.

कांकेर इलाके में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर : पुलिस से मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, और बढ़ सकता है आंकड़ा

अभी भी बनी है असमंजस की स्थिति

वह एक सरकारी कर्मचारी होने के कारण अपनी जवाबदारी निभाने का प्रयास कर रहे थे. गुरुवार 11 नवम्बर को गोरना मनकेलि से नक्सलियों ने पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर अजय लकड़ा व चपरासी लक्ष्मण परतागिरी को दोपहर अगवा कर लिया था.

वहीं, नक्सलियों ने शुक्रवार रात में चपरासी को रिहा कर दिया है किंतु सब इंजीनियर को रिहा नहीं किया है. इनके साथ गए चपरासी को कल रात करीब 8 बजे रिहा कर दिया गया था. सब इंजीनियर को अब तक रिहा नहीं करने की वजह से असमंजस की स्थिति बनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.