ETV Bharat / state

बीजापुर: गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार में मिला लापता युवक - बीजापुर पुलिस

कुछ महीनों पहले जिले के पुशनार का रहने वाला युवक घर से बिना बताए कही चला गया था. लापता युवक को पुलिस ने खोज निकाला है.

Missing youth found in Palanar of Gangalur police station area
पालनार में मिला लापता युवक
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 12:50 PM IST

Updated : Apr 28, 2020, 2:32 PM IST

बीजापुर: जिले के पुशनार का रहने वाला एक युवक घर से किसी को बिना बताए निकल गया थाी. युवक के परिजनों ने घर के आस पड़ोस और आस-पास के गांवों में रहने वाले रिश्तेदारों से इसके बारे में जानकारी ली लेकिन कहीं उसकी कोई खबर नहीं मिली. युवक की जानकारी नहीं मिलने पर परिवारवालों ने 22 फरवरी को भैरमगढ़ थाने में मामले की जानकारी दी थी. खोज के लिए बनाई गई टीम ने युवक को गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार से खोज निकाला है.

पालनार में मिला लापता युवक

थाना प्रभारी ने मामले को लेकर विशेष टीम बनाई थी और टीम ने जगदलपुर, बीजापुर, आवापल्ली समेत तेलंगाना में पतासाजी में लगे थे लेकिन वहां पर भी कुछ हाथ नहीं लगा.आखिरकार युवक को खोज निकाला गया है. युवक को परिजनों को सौंपा दिया गया है, जिससे परिवार वालों में भी खुशी है. परिजनों ने पुलिस विभाग का आभार जताया है.

बीजापुर: जिले के पुशनार का रहने वाला एक युवक घर से किसी को बिना बताए निकल गया थाी. युवक के परिजनों ने घर के आस पड़ोस और आस-पास के गांवों में रहने वाले रिश्तेदारों से इसके बारे में जानकारी ली लेकिन कहीं उसकी कोई खबर नहीं मिली. युवक की जानकारी नहीं मिलने पर परिवारवालों ने 22 फरवरी को भैरमगढ़ थाने में मामले की जानकारी दी थी. खोज के लिए बनाई गई टीम ने युवक को गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार से खोज निकाला है.

पालनार में मिला लापता युवक

थाना प्रभारी ने मामले को लेकर विशेष टीम बनाई थी और टीम ने जगदलपुर, बीजापुर, आवापल्ली समेत तेलंगाना में पतासाजी में लगे थे लेकिन वहां पर भी कुछ हाथ नहीं लगा.आखिरकार युवक को खोज निकाला गया है. युवक को परिजनों को सौंपा दिया गया है, जिससे परिवार वालों में भी खुशी है. परिजनों ने पुलिस विभाग का आभार जताया है.

Last Updated : Apr 28, 2020, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.