ETV Bharat / state

खराब मौसम की वजह से मंत्रियों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया रद्द, लौटे वापस - Ministers' tour canceled due to bad weather

मंत्री कवासी लखमा और जय सिंह अग्रवाल का बीजापुर और सुकमा जिले का दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें खराब मौसम की वजह से आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा. वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने निकले थे.

Minister Kawasi Lakhma
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा बीच में छोड़ लौटे मंत्री
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 6:03 PM IST

बीजापुर: जिले के कई इलाकों में पिछले 11 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिले के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे.

Minister Kawasi Lakhma
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा बीच में छोड़ लौटे मंत्री

इसी के तहत मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा का बाढ़ प्रभावित दो जिलों में हवाई सर्वेक्षण का दौरा था. हालांकि मंत्री कवासी लखमा और मंत्री जय सिंह अग्रवाल आधे रास्ते से लौट गए हैं. बताया जा रहा है कि मौसम ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें वापस रायपुर लौटना पड़ा. बीजापुर और सुकमा में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात और क्षेत्र के हालात देखने के लिए दोनों मंत्री रायपुर से निकले थे.

बीजापुर में बाढ़ जैसे हालात

लगातार हो रही बारिश से बीजापुर के भोपालपट्टनम में बाढ़ जैसी स्थिति है. मंत्री कवासी लखामा और जयसिंह अग्रवाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेने आ रहे थे. मंत्री दोनों जिलों में बाढ़ राहत उपायों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी लेने वाले थे.

बस्तर संभाग में भारी बारिश की वजह से बाढ़

बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. बस्तर संभाग में भारी बारिश की वजह से जिले के छोटे नदी-नाले उफान पर है, जिसकी वजह से गावों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. मौसम विभाग की माने तो कई इलाकों में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश के कई बांध हुए लबालब

लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई बांध लबालब भर चुके हैं. कोरबा जिले के बांगो डैम के 11 गेट खोले गए हैं. वहीं धमतरी जिले के गंगरेल बांध में भी पर्याप्त पानी भर चुका है.

बीजापुर: जिले के कई इलाकों में पिछले 11 दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात है. भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी जिले के कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे.

Minister Kawasi Lakhma
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा बीच में छोड़ लौटे मंत्री

इसी के तहत मंगलवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और उद्योग मंत्री कवासी लखमा का बाढ़ प्रभावित दो जिलों में हवाई सर्वेक्षण का दौरा था. हालांकि मंत्री कवासी लखमा और मंत्री जय सिंह अग्रवाल आधे रास्ते से लौट गए हैं. बताया जा रहा है कि मौसम ज्यादा खराब होने के चलते उन्हें वापस रायपुर लौटना पड़ा. बीजापुर और सुकमा में बाढ़ प्रभावितों से मुलाकात और क्षेत्र के हालात देखने के लिए दोनों मंत्री रायपुर से निकले थे.

बीजापुर में बाढ़ जैसे हालात

लगातार हो रही बारिश से बीजापुर के भोपालपट्टनम में बाढ़ जैसी स्थिति है. मंत्री कवासी लखामा और जयसिंह अग्रवाल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लेने आ रहे थे. मंत्री दोनों जिलों में बाढ़ राहत उपायों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक भी लेने वाले थे.

बस्तर संभाग में भारी बारिश की वजह से बाढ़

बीते कई दिनों से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति है. बस्तर संभाग में भारी बारिश की वजह से जिले के छोटे नदी-नाले उफान पर है, जिसकी वजह से गावों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. मौसम विभाग की माने तो कई इलाकों में आने वाले दिनों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

प्रदेश के कई बांध हुए लबालब

लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई बांध लबालब भर चुके हैं. कोरबा जिले के बांगो डैम के 11 गेट खोले गए हैं. वहीं धमतरी जिले के गंगरेल बांध में भी पर्याप्त पानी भर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.