ETV Bharat / state

बीजापुर : मिलिशिया डिप्टी कमांडर माड़वी सोनू ने किया सरेंडर, कई वारदातों में रहा है शामिल - naxalite eradication campaign in Bijapur

बीजापुर में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत ग्राम जप्पेमरका के मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर माड़वी सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. वह कई वारदातों में शामिल रहा है.

Naxalite surrender
नक्सली सरेंडर
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 5:11 PM IST

बीजापुर : बीजापुर में नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत ग्राम जप्पेमरका के मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर माड़वी सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. खोखली नक्सल विचारधारा से तंग आकर उसने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया.

यह भी पढ़ें: Naxalites attack in CRPF camp Sukma: चिंतागुफा के एलमागुंडा कैंप में नक्सलियों की फायरिंग में 3 जवान घायल

वह नक्सली संगठन में साल 2008 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ. साल 2009 में ग्राम जप्पेमरका सीएनएम सदस्य की जिम्मेदारी दी गई, जहां 2014 तक कार्य किया. 2015 में प्रशिक्षण प्राप्त किया. 2016 में जप्पेमरका मिलिशिया डिप्टी कमांडर की जवाबदारी दी गई. वहां वह बंदूक रखता था. नक्सलियों के साथ करीब 7 बड़ी-बड़ी घटनाओं में शामिल था.

इन वारदातों में शामिल रहा है मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर माड़वी सोनू

साल 2015 के कांड

  • थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तालनार में सहायक आरक्षक नेहरू पूनेम की हत्या में शामिल.
  • थाना मिरतुर क्षेत्र में जप्पेमरका पुलिस और नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल.
  • थाना मितरुर क्षेत्र में ग्राम जप्पेमरका व चोखनपाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेढ़ में शामिल.

साल 2016 के कांड

  • थाना मिरतुर क्षेत्र में ग्राम जप्पेमरका पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेढ़ में शामिल था, जिसमें उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी.
  • जप्पेमरका पटेलपारा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेढ़ में शामिल.

साल 2017 के कांड

  • मिरतुर चेरली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेढ़ में 2 जवान शहीद हुए थे.
  • मिरतुर पटेलपारा के पोयाम सन्नू की हत्या में शामिल.

बीजापुर : बीजापुर में नक्सली उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत ग्राम जप्पेमरका के मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर माड़वी सोनू ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. खोखली नक्सल विचारधारा से तंग आकर उसने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया.

यह भी पढ़ें: Naxalites attack in CRPF camp Sukma: चिंतागुफा के एलमागुंडा कैंप में नक्सलियों की फायरिंग में 3 जवान घायल

वह नक्सली संगठन में साल 2008 में भैरमगढ़ एरिया कमेटी में बाल संघम के रूप में भर्ती हुआ. साल 2009 में ग्राम जप्पेमरका सीएनएम सदस्य की जिम्मेदारी दी गई, जहां 2014 तक कार्य किया. 2015 में प्रशिक्षण प्राप्त किया. 2016 में जप्पेमरका मिलिशिया डिप्टी कमांडर की जवाबदारी दी गई. वहां वह बंदूक रखता था. नक्सलियों के साथ करीब 7 बड़ी-बड़ी घटनाओं में शामिल था.

इन वारदातों में शामिल रहा है मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर माड़वी सोनू

साल 2015 के कांड

  • थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तालनार में सहायक आरक्षक नेहरू पूनेम की हत्या में शामिल.
  • थाना मिरतुर क्षेत्र में जप्पेमरका पुलिस और नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल.
  • थाना मितरुर क्षेत्र में ग्राम जप्पेमरका व चोखनपाल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेढ़ में शामिल.

साल 2016 के कांड

  • थाना मिरतुर क्षेत्र में ग्राम जप्पेमरका पहाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेढ़ में शामिल था, जिसमें उसके दाहिने पैर में गोली लगी थी.
  • जप्पेमरका पटेलपारा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेढ़ में शामिल.

साल 2017 के कांड

  • मिरतुर चेरली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेढ़ में 2 जवान शहीद हुए थे.
  • मिरतुर पटेलपारा के पोयाम सन्नू की हत्या में शामिल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.