बीजापुर: नगर पालिका ने बस स्टैंड के पास ही एक कॉम्प्लेक्स बनाकर निलाम की थी. जिसमें दुकान लगाए व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड के पास वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी वजह से दुकान तक पहुंचने का रास्ता बंद हो जाता है.
बस स्टैंड के सामने वाहन खड़े होने से व्यपारियों की व्यापार प्रभावित हो रहा है. व्यापारियों ने कॉम्प्लेक्स की निलामी के बाद से ही दुकान लगाना शुरू कर दिया था, लेकिन बड़ी संख्या में वाहनों के खड़े रहने से उनकी दुकानें दिखाई ही नहीं देती है और ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाते हैं.
पढ़ें : कोरबा: अब बारकोड से होगा बॉयो मेडिकल वेस्ट का कलेक्शन
व्यपारियों ने इसकी शिकायत नगर पालिका और वार्ड पार्षद से की थी. जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.