ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़, महिला कमांडर समेत दो नक्सली ढेर - Joint operation of Chhattisgarh Maharashtra Police

छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. Major encounter with Naxalites इस मुठभेड़ में एक महिला डीवीसी (DVC) कमांडर समेत दो नक्सली मारे गए हैं. यह मुठभेड़ नेशनल पार्क एरिया के टेकामेटा इलाके (Tecameta of National Park Area) में हुई है.

Major encounter with Naxalites
छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 4:25 PM IST

बीजापुर: इस मुठभेड़ में 1 महिला माओवादी सहित 2 माओवादियों को मार गिराने में पुलिस पार्टी को सफलता मिली है. जवानों ने मौके से 2 एसएलआर, 1 मस्केट बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान टेकमेटा के जंगलों से 1 घायल माओवादी को पकड़ा गया है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.

कहां हुई मुठभेड़: 21 दिसंबर की रात डीआरजी बीजापुर और महाराष्ट्र C-60 की संयुक्त टीम नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र में थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा, बड़े काकलेर, छोटेकाकलेर एरिया में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी अभियान के दौरान 23 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 7 बजे थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा के जंगल पहाड़ों में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

बीजापुर: इस मुठभेड़ में 1 महिला माओवादी सहित 2 माओवादियों को मार गिराने में पुलिस पार्टी को सफलता मिली है. जवानों ने मौके से 2 एसएलआर, 1 मस्केट बरामद किया है. सर्चिंग के दौरान टेकमेटा के जंगलों से 1 घायल माओवादी को पकड़ा गया है. बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है.

कहां हुई मुठभेड़: 21 दिसंबर की रात डीआरजी बीजापुर और महाराष्ट्र C-60 की संयुक्त टीम नेशनल पार्क एरिया कमेटी क्षेत्र में थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा, बड़े काकलेर, छोटेकाकलेर एरिया में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी अभियान के दौरान 23 दिसंबर शुक्रवार को सुबह 7 बजे थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत टेकमेटा के जंगल पहाड़ों में पुलिस पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.

Last Updated : Dec 23, 2022, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.