ETV Bharat / state

हाथरस कांड: महार समाज ने दी पीड़िता को श्रद्धांजलि, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

बीजापुर में महार समाज के युवा संगठन ने हाथरस की घटना पर रोष जताते हुए संविधान निर्मता डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्टेचू के समक्ष पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. समाज ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

tribute to Hathras victim
पीड़िता को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:19 AM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय में महार समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्रकार और नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर ने हाथरस केस पर आक्रोश जताया है. महार समाज के युवा संगठन ने हाथरस की घटना पर रोष जताते हुए न्यू बस स्टेंड स्थित संविधान निर्मता डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्टेचू के समक्ष पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ समाज के लोगों ने हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है.

इस घटना को लेकर बीजापुर जिले में कई समाज के लोगों ने कड़ी निंदा की है साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. यही नहीं जिले की अंदरूनी इलाकों में इस घटना की चर्चा है. ग्रामीणों ने इस जघन्य अपराध बताया है.

बता दें कि हाथरस में युवती से कथित सामूहिक दुष्‍कर्म व मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की. मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. कार्यालय के मुताबिक मुख्‍यमंत्री ने पूरे हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्‍थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. मुख्‍यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया.

पढ़ें-सीबीआई करेगी हाथरस कांड की जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश

इस मामले को लेकर विपक्ष पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जबकि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को वहां जाने वाला है.

बीजापुर: जिला मुख्यालय में महार समाज के अध्यक्ष सुरेश चंद्रकार और नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर ने हाथरस केस पर आक्रोश जताया है. महार समाज के युवा संगठन ने हाथरस की घटना पर रोष जताते हुए न्यू बस स्टेंड स्थित संविधान निर्मता डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्टेचू के समक्ष पीड़िता को श्रद्धांजलि दी. साथ समाज के लोगों ने हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने की मांग की है.

इस घटना को लेकर बीजापुर जिले में कई समाज के लोगों ने कड़ी निंदा की है साथ ही दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. यही नहीं जिले की अंदरूनी इलाकों में इस घटना की चर्चा है. ग्रामीणों ने इस जघन्य अपराध बताया है.

बता दें कि हाथरस में युवती से कथित सामूहिक दुष्‍कर्म व मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को सीबीआई जांच की सिफारिश की. मुख्‍यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर यह जानकारी दी. कार्यालय के मुताबिक मुख्‍यमंत्री ने पूरे हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है.

उल्‍लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी और डीजीपी हितेष चंद्र अवस्‍थी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. मुख्‍यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया.

पढ़ें-सीबीआई करेगी हाथरस कांड की जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश

इस मामले को लेकर विपक्ष पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, जबकि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल रविवार को वहां जाने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.