बीजापुर: जिले में औसत से कम बारिश के चलते बड़ी मुश्किल से मद्देड तालाब में पानी भरा था. लेकिन ग्राम तमलापल्ली से सटे मद्देड तालाब के गेट का वॉल्व पूरी तरह डैमेज हो चुका है. जिससे फाटक पूरी तरह बंद नहीं होने के कारण तालाब में भरा पानी व्यर्थ बह रहा है. जिससे इस बार तालाब में पानी इकट्ठा होना संभव नहीं लग रहा है. जिससे तालाब का पानी खाली होने का खतरा मंडरा गया है.
सिंचाई को लेकर चिंता में ग्रामीण: बीजापुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र मद्देड एवं मद्देड से लगे अन्य इलाकों में औसत से कम बारिश हुई. जिसका सीधा असर धान की फसल एवं कृषि पर निर्भर ग्रामीण कृषकों पर पड़ेगा. औसत से कम बारिश होने के चलते इस क्षेत्र में इस बार धान की फसल का उत्पादन घटने के आसार हैं. एक ओर स्थानीय कृषक औसत से कम बारिश के चलते परेशान हैं. वहीं गेट क्षतिग्रस्त होने से तालाब से व्यर्थ पानी बह रहा है. जिसके चलते ग्रामीण आने वाले दिनों में सिंचाई को लेकर चिंतित हैं.
मद्देड तालाब खाली होने का मंडराया खतरा: अभी खेतों में जुताई का समय है. इस समय खेतों में लबालब पानी भरे होने की वजह से कृषकों को खेतों की जुताई में दिक्कत हो रही है. क्षतिग्रस्त गेट का फौरन मरम्मत नहीं किया गया, तो व्यर्थ बहते पानी से मद्देड तालाब खाली हो जाएगा. मद्देड एवं मद्देड से सटे अन्य गांवों की धान फसल पूरी तरह मद्देड तालाब पर ही निर्भर है. यदि यही हालत रही, तो धान फसल में बाली आने के समय जब पानी की आवश्यकता होगी, तब पानी के अभाव में धान के फसल का उत्पादन प्रभावित होगा. जिसका सीधा असर किसानों पर पड़ेगा.
GPM News : स्टॉप डैम के लिए तोड़ा गया तालाब, हजारों लीटर पानी बर्बाद |
गरियाबंद में करोड़ों की दो सिंचाई योजनाएं फेल |
GPM News: मछली पकड़ने के लिए असामाजिक तत्वों ने तोड़ा तालाब का मेढ़ |
आंखे मूंदे हुए है जिम्मेदार अधिकारी: संबंधित विभाग को तत्काल इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. लेकिन संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी आंखे मूंदे हुए हैं. उन्हें स्थानीय कृषकों के हितों की कोई चिंता नहीं है. समय रहते तालाब के गेट की मरम्मत नहीं किया गया, तो मद्देड तालाब पर आश्रित कृषि फसल का उत्पादन प्रभावित होगा. जिससे किसानों की समस्या और बढ़ जाएगी.