बीजापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इस संबंध में कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने आदेश जारी किया है. जारी सूची में युवाओं के मार्गदर्शक लालू राठौर पर भरोसा करते हुए उन्हें तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाया गया है.
नई कार्यकारिणी में युवाओं के साथ वरिष्ठों को दिया गया मौका
जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी में युवाओं और वरिष्ठ सभी को बराबर जिम्मेदारियां दी गई है. नई कार्यकारिणी में 8 उपाध्यक्ष, 8 महामंत्री, 13 कार्यकारिणी सदस्य, 15 सचिव, 1कोषाध्यक्ष, 15 विशेष आमंत्रित सदस्य, 16 स्थाई आमंत्रित सदस्य, 1 मीडिया प्रभारी, 1 प्रवक्ता और 3 सह प्रवक्ताओं की घोषणा की गई है. कार्यकारिणी में कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ युवाओं को भी बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं.
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया कार्य विभाजन, देखिए सूची
जिलाध्यक्ष लालू राठौर के साथ 8 उपाध्यक्ष अशोक सडमेक, सुनील उद्दे, रितेश दास, इम्तियाज खान, योगेश दुर्गम, रत्ना सोढ़ी, लक्ष्मी क़ुरसम, उमाशंकर जुमड़े को जिम्मेदारी मिली है. वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर पुरुषोत्तम खत्री पर भरोसा जताया गया है. साथ ही 8 महामंत्री शुखदेव नाग, जितेंद्र हेमला, टी. गोवर्धन गोरैया मड़कम, पार्वती कश्यप, लव कुमार रायडू, महेश बेलसरिया और नागेश सोढ़ी को जिम्मेदारी दी गई है.