बीजापुर: जिले के भोपालपट्टनम में क्षत्रिय समाज ने जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें अंडर 14 और अंडर-19 बच्चों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला अंडर 14 के खिलाड़ी रिजवान एंड पार्टनर और आर्यन एंड पार्टनर की बीच खेला गया. जिसमें में रिजवान एन्ड अरशद ने जीत हासिल की. अंडर 19 का फाइनल मुकाबला फरान एंड पार्टनर और कार्तिक एंड पार्टनर के बीच खेला गया. यह मुकाबला फरान एंड साई ने जीत लिया.
शहर में क्षत्रिय समाज ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस समापन अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी ने बच्चों के उत्साह और खेल के प्रति लगन को देखते हुए हर साल ऐसे आयोजन कराए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए जो भी सहयोग लगेगा, वो मैं दूंगा. इस अवसर पर थाना प्रभारी वीरेंद्र चन्द्रा और मकबूल अहमद, तेजनारायण सिंह, ताटी नारायण, श्याम कोन्ड्रा मौजूद थे.
पढ़ें- CRPF जवान ने साथियों को मारी 35 गोलियां, एक की मौत
अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच का भी होगा आयोजन
यह आयोजन क्षत्रिय समाज के वेंकट राजू और पवन राजू, दीपक राजू, किस्टम राजू, साईं राजू, किस्मत राजू, लक्ष्मण राजू और अन्य लोगों ने मिलकर करवाया है. जिले के अंतिम छोर पर बसे भोपालपट्टनम में कई वर्षों से अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच हुआ करता था. ये पिछले तीन वर्षों से बंद था. इस वर्ष इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया, जिसे लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.