ETV Bharat / state

बीजापुर में IED की चपेट में आने से जवान घायल - बीजापुर में आईईडी विस्फोट

बीजापुर में सर्चिंग पर निकला जवान IED की चपेट में आने से घायल हो गया. जवान का इलाज रायपुर में चल रहा है.

IED blast in Bijapur
बीजापुर में आईईडी की चपेट में आने से जवान घायल
author img

By

Published : May 14, 2022, 10:35 PM IST

बीजापुर: जिले में नक्सलियों के IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया. वहीं दूसरे जगह लगे IED को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जिला बल बीजापुर, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत पाण्डेमुर्गा, बोदली की ओर निकले थे. इसी दौरान पाण्डेमुर्गा बांगोली मोड़ के पास जंगल में 3 किलो का IED ब्लास्ट हो गया. जिसमें CAF की 8वीं वाहिनी सी कंपनी नेलसनार हेमलापरा के आरक्षक क्रमांक 616 रामनाथ मौर्य के दोनों पैरों में गम्भीर चोट लग गई. (IED blast in Bijapur )

नारायणपुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15 किलो का पाइप आईईडी बरामद

बीजापुर में आईईडी विस्फोट: घायल जवान को स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को एयरलिस्ट कर रायपुर भेज दिया गया. घटना के बाद CRPF, बीडीएस टीम और CAF कंपनी ने हेमलापारा नेलसनार, थाना नेलसनार (बांगापाल) में सर्चिंग और तेज कर दी. इस दौरान एक और IED मिला जिसे डिफ्यूज किया गया.

बीजापुर: जिले में नक्सलियों के IED की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया. वहीं दूसरे जगह लगे IED को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार जिला बल बीजापुर, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के जवान नक्सल विरोधी अभियान के तहत पाण्डेमुर्गा, बोदली की ओर निकले थे. इसी दौरान पाण्डेमुर्गा बांगोली मोड़ के पास जंगल में 3 किलो का IED ब्लास्ट हो गया. जिसमें CAF की 8वीं वाहिनी सी कंपनी नेलसनार हेमलापरा के आरक्षक क्रमांक 616 रामनाथ मौर्य के दोनों पैरों में गम्भीर चोट लग गई. (IED blast in Bijapur )

नारायणपुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम, 15 किलो का पाइप आईईडी बरामद

बीजापुर में आईईडी विस्फोट: घायल जवान को स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल दंतेवाड़ा ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को एयरलिस्ट कर रायपुर भेज दिया गया. घटना के बाद CRPF, बीडीएस टीम और CAF कंपनी ने हेमलापारा नेलसनार, थाना नेलसनार (बांगापाल) में सर्चिंग और तेज कर दी. इस दौरान एक और IED मिला जिसे डिफ्यूज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.