ETV Bharat / state

बासागुड़ा-जगरगुंडा एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य आयतु कारम ने किया सरेंडर

एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत नक्सली अब बैकफुट पर आने लगे हैं. गुरुवार को कई वारदातों में शामिल रहे बासागुड़ा-जगरगुंडा एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य आयतु कारम ने आत्मसमर्पण कर दिया है. आयतु कारम ने नक्सली संगठन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

jagitunda-area-committee-militia-member-ayatu-karam-surrenders-in-bijapur
मिलिशिया सदस्य आयतु कारम ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:40 PM IST

बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बासागुड़ा-जगरगुंडा एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य आयतु कारम ने आत्मसमर्पण किया है. आयतु कारम ने बताया कि वो 2012 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. 2013 में उसे बासागुड़ा-जगरगुंडा एरिया कमेटी में मिलिशिया सदस्य की जिम्मेदारी दी गई थी.

Jagitunda Area Committee militia member Ayatu Karam surrenders in bijapur
मिलिशिया सदस्य आयतु कारम ने किया सरेंडर

'नक्सलियों के सरेंडर के नाम पर इंडस्ट्री चल रही, बड़ा रैकेट काम कर रहा'

आयतु कारम संगठन में एक पार्टी से दूसरे पार्टी तक चिट्टी पहुंचाना, पुलिस बल की रेकी करना और आने जाने के रास्ते में IED प्लांट का काम करता था. आयतु कारम 2013 में एसजेडसी हिड़मा के साथ मिनपा में सीआरपीएफ कैंप पर हमले में शामिल था.

पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल

इसके अलावा 2014 में प्लाटून नंबर 9 विज्जा की टीम के साथ चिन्नागेलुर के जंगलों में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में भी वो शामिल रहा है. इस घटना में 2 जवान घायल हुए थे. 2014 में पूवर्ती के जंगलों में हेलीकाप्टर पर हमला हुआ था इसमें 1 जवान शहीद हुआ था. इस घटना में भी आयतु कारम शामिल रहा है.

आयतु कारम ने आत्मसमर्पण किया

आयतु कारम के खिलाफ बासागुड़ा थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज है. इसके अलावा 2 स्थायी वारंट भी आयतु कारम के खिलाफ बासागुड़ा थाना में लंबित है. संगठन में परिवार से मिलने नहीं देने, नक्सल विचारधारा, जीवन शैली और भेदभाव से परेशान होकर आयतु कारम ने आत्मसमर्पण किया है.

बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत बासागुड़ा-जगरगुंडा एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य आयतु कारम ने आत्मसमर्पण किया है. आयतु कारम ने बताया कि वो 2012 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था. 2013 में उसे बासागुड़ा-जगरगुंडा एरिया कमेटी में मिलिशिया सदस्य की जिम्मेदारी दी गई थी.

Jagitunda Area Committee militia member Ayatu Karam surrenders in bijapur
मिलिशिया सदस्य आयतु कारम ने किया सरेंडर

'नक्सलियों के सरेंडर के नाम पर इंडस्ट्री चल रही, बड़ा रैकेट काम कर रहा'

आयतु कारम संगठन में एक पार्टी से दूसरे पार्टी तक चिट्टी पहुंचाना, पुलिस बल की रेकी करना और आने जाने के रास्ते में IED प्लांट का काम करता था. आयतु कारम 2013 में एसजेडसी हिड़मा के साथ मिनपा में सीआरपीएफ कैंप पर हमले में शामिल था.

पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल

इसके अलावा 2014 में प्लाटून नंबर 9 विज्जा की टीम के साथ चिन्नागेलुर के जंगलों में पुलिस पार्टी के साथ मुठभेड़ में भी वो शामिल रहा है. इस घटना में 2 जवान घायल हुए थे. 2014 में पूवर्ती के जंगलों में हेलीकाप्टर पर हमला हुआ था इसमें 1 जवान शहीद हुआ था. इस घटना में भी आयतु कारम शामिल रहा है.

आयतु कारम ने आत्मसमर्पण किया

आयतु कारम के खिलाफ बासागुड़ा थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज है. इसके अलावा 2 स्थायी वारंट भी आयतु कारम के खिलाफ बासागुड़ा थाना में लंबित है. संगठन में परिवार से मिलने नहीं देने, नक्सल विचारधारा, जीवन शैली और भेदभाव से परेशान होकर आयतु कारम ने आत्मसमर्पण किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.