बीजापुर: कोरोना को लेकर सतर्कता और लॉकडाउन के हालात का लगातार जिले के अधिकारी जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, कलेक्टर के डी कुंजाम के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिर्जा जियारत बेग, अनुविभागीय दंडाधिकारी डॉ. हेमेंद्र, नगर पालिका सीएमओ पवन मेरिया, कोतवाली प्रभारी चंद्र शेखर सभी ने बीजापुर मुख्यालय में लॉकडाउन के हालात का जायजा लिया.
![High officials inspected the situation of lockdown in Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-01-jayaja-av-cg10026_12042020104748_1204f_1586668668_741.jpg)
![High officials inspected the situation of lockdown in Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bjr-01-jayaja-av-cg10026_12042020104748_1204f_1586668668_765.jpg)
इस दौरान अधिकारियों ने जिले के लोगों से लॉकडाउन के पालन की अपील की. साथ ही नगर में बेवजह घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए आवाजाही पर प्रतिबंध की जानकारी भी ली. नगर में राशन दुकान और मेडिकल दुकानों को छोड़कर सभी दुकान बंद दिखे. वहीं दुकानों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मार्क बनाए गए हैं जिसे देखकर अधिकारी खुश नजर आए.