बीजापुर: भोपालपटनम में रविवार को महज 3 घंटे की बारिश ने नगर पंचायत की पोल खोल दी है. भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पानी जमा हो गया है और पानी निकासी नहीं हो पा रहा है. साथ ही नालियों में भी पानी जमा हो गया है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नगर पंचायत भोपालपटनम के कुछ निचली बस्तियों में पानी घुस गया है. वार्ड क्रमांक 7 और वार्ड क्रमांक 9 सहित कई और बस्तियों में पानी लबालब भरा हुआ है. पिछले 3 घंटे से लगातार हो रही बारिश से नगर के कई नालियां चोक हो गई है, जिसके कारण पानी निकासी के लिए जगह नहीं है.
महज 3 घंटे की बारिश ने पंचायत प्रशासन की खोली पोल
बरसात के पहले नगर पंचायत ने नाली निर्माण और पानी जाने के लायक काम कराने की बात कही थी. इन सभी दावों की पोल महज 3 घंटे की बारिश ने खोल दी है. वहीं अब नगर पंचायत के अधिकारी पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन शहरवासी अपने घरों को सुरक्षित करने के लिए हर संभव स्वयं व्यवस्था कर रहे हैं.
शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते इस साल भी वहीं समस्या
नगर पंचायत के रालापल्ली मोहल्ले के पास भी पानी जामा हो गया, जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. BSNL ऑफिस के पास इसके पहले भी पानी भर चुका था, लेकिन शासन-प्रशासन की अनदेखी के चलते इस बार भी वहां के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश अभी भी रुक-रुक कर जारी
बहरहाल बारिश अभी भी रुक-रुक कर जारी है. बारिश थमने के बाद अब यह देखना है कि नगर पंचायत के अधिकारी इसपर सुध लेते हैं या इसी तरह अनदेखी करके आम लोगों को परेशानी में छोड़ देते हैं.