बीजापुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से अलंकरण, लोकार्पण और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से किया गया. राज्यपाल अनुसुइया उइके ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बीजापुर में 132/33 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र और बारसूर से बीजापुर 87.5 किलोमीटर 132 केव्ही की विद्युत लाइन का लोकार्पण किया.
राज्य स्थापना दिवस पर सीएम ने दी कई योजनाओं की सौगात, राहुल गांधी ने कृषि कानून पर केंद्र को घेरा
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर बीजापुर जिले की जनता को 91 करोड़ 82 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र सहित विद्युत लाइन की सौगात मिली है. इस वर्चुअल कार्यक्रम में बीजापुर विधायक और उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम सहित कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप समेत कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सम्मिलित हुए.
सीएम बघेल ने किया सरना एथनिक रिसाॅर्ट का लोकार्पण, दिखेगी आदिवासी जीवन शैली की छटा
किसानों के खाते में तीसरी किश्त की राशि जमा
बता दें कि मुख्यमंत्री निवास में कार्यक्रम के पहले सत्र में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि सीधे किसानों के खाते में जमा की गई. वहीं प्रदेश में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का ई-शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना और मोबाइल मेडिकल यूनिट्स का ई-लोकार्पण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास मंहत, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित समस्त मंत्री और अधिकारी-कर्मतारी उपस्थित रहे.