बीजापुरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ सरकार ने धमतरी के कंडेल से रायपुर के गांधी मैदान तक गांधी विचार पदयात्रा निकाली थी, जिसका समापन 10 अक्टूबर को हुआ. अब इसी कड़ी में जिले के सभी जनपद पंचायत क्षेत्र और ग्राम पंचायतों में भी 11 से 17 अक्टूबर तक गांधी विचार पदयात्रा निकाली जाएगी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 7 दिवसीय पदयात्रा निकाली जा रही है.
पदयात्रा में त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित जनप्रतिधि, पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य शामिल होंगे.
पदयात्रा में में शामिल होंगे छात्र
डिप्टी कलेक्टर हेमेंद्र भुआर्य ने ETV भारत को बताया कि 'गांधी विचार पदयात्रा' सभी विकासखंडों में निकाली जाएगी. इसमें गांधीजी के विचारों का प्रचार-प्रसार करने के लिए स्कूल और महाविद्यालय के स्टूडेंट्स को शामिल किया जाएगा. साथ ही ग्राम पंचायतों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस संबंध में सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.