ETV Bharat / state

खलियान में लगी आग, लाखों का धान जल कर खाक - bijapur news update

बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित इलाके के लिंगागिरी गांव में एक किसान के खलियान में आग लगने से धान जल कर खाक हो गया है. वहीं ग्रामीणों के लाख कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

Fire in Threshing floor burning paddy of millions
खलियान में लगी आग
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:55 AM IST

बीजापुर: जिले के बासागुड़ा से करीब 3 किमी दूर गांव में एक किसान के खलियान में आग लगने से धान जल कर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि 'धुर नक्सल प्रभावित इलाके के लिंगागिरी गांव में चिडेम नारायण के खलियान में शाम को आग लग गई. वहीं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन लाख कोशिश के बाद भी आग को नहीं बूझा पाए'.

खलियान में लगी आग, लाखों का धान जल कर खाक

बताया जा रहा है कि खलियान में आग लगने से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं धुर नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण ग्रामीण आग को देख कर पहले नक्सली घटना होने की आशंका जता रहे थे. वहीं किसान चिडेम की आवाज से गांव के पूरे ग्रामीण जमा हो गए. लेकिन तब तक खलियान में आग पूरी तरह फैल चुका था. वहीं लाखों के धान भी जल कर खाक हो चुके थे. जिसके कारण ग्रामीण आग को नहीं बूझा पाए.

बीजापुर: जिले के बासागुड़ा से करीब 3 किमी दूर गांव में एक किसान के खलियान में आग लगने से धान जल कर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि 'धुर नक्सल प्रभावित इलाके के लिंगागिरी गांव में चिडेम नारायण के खलियान में शाम को आग लग गई. वहीं ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन लाख कोशिश के बाद भी आग को नहीं बूझा पाए'.

खलियान में लगी आग, लाखों का धान जल कर खाक

बताया जा रहा है कि खलियान में आग लगने से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं धुर नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण ग्रामीण आग को देख कर पहले नक्सली घटना होने की आशंका जता रहे थे. वहीं किसान चिडेम की आवाज से गांव के पूरे ग्रामीण जमा हो गए. लेकिन तब तक खलियान में आग पूरी तरह फैल चुका था. वहीं लाखों के धान भी जल कर खाक हो चुके थे. जिसके कारण ग्रामीण आग को नहीं बूझा पाए.

Intro:बीजापुर। जिले के बासागुड़ा से करीब 3 किमी दूर गांव में एक किसान के खलियान में आग लगने से धान जल कर खाक हो गया। धुर नक्सल प्रभावित इलाके के लिंगागिरी गांव में चिडेम नारायण के खलियान में शाम के आग लग गई जिसे उस गांव के पूरे ग्रामीणों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नही पा पाए। Body:किसान की पूरे साल भर की मेहनत से परेशान को लाखों का नुकशान उठाना पड़ रहा है।Conclusion:आग को देख कर तो पहले नक्सली घटना सा लगा जब किसान श्री चिडेम की आवाज से गांव के पूरे ग्रामीण जमा हुए लेकिन जब तक आग पूरी तरह पकड़ चुका रहा जिसमे काबू नही कर पाये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.