रायपुर: बीजापुर में 21 अप्रैल को 12 वर्षीय बच्ची की मौत के मामले में बीजापुर के श्रम निरीक्षक ने तेलंगाना के संबंधित नियोजक और एजेंट पर FIR दर्ज कराई है. बता दें कि मृतक बच्ची जमलो मड़कम को एजेंट सुनीता मरकामी 11 श्रमिकों के साथ तेलंगाना के संतोष मंचाल नियोजक के संस्थान में मिर्ची तोड़ने के कार्य के लिए लेकर गई थी. जहां से लौटते वक्त बच्ची की मौत हो गई थी. जिसके बाद सरकार ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए FIR के निर्देश दिए थे.
श्रम विभाग को नहीं थी खबर
11 श्रमिकों के साथ तेलंगाना के संतोष मंचाल नियोजक के संस्थान में मिर्ची तोड़ने के कार्य के लिए 12 साल की बच्ची को लेकर गई जिसकी खबर विभाग को नही थी. बच्ची के मौत के बाद श्रम विभाग के सचिव सोनमणि बोरा ने बीजापुर जिले की जमलो मड़कम की मृत्यु पर तेलंगाना के संबंधित नियोजक और एजेंट कुमारी सुनीता मरकामी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए थे.
मानव तस्करी का मामला
लॉकडाउन होने के कारण जंगल के रास्ते वापस ग्राम आदेड आते वक्त बच्ची की मृत्यु होने की जानकारी के बाद श्रम निरीक्षक ने पाया की एजेंट सुनीता मरकामी ने बिना श्रम विभाग को जानकारी दिए 5 नाबालिग बच्चों को तेलंगाना लेकर गई थी. जो अवैध मानव तस्करी की श्रेणी में आता है.
5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्ची के परिवार को कुल 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कलेक्टर बीजापुर को इस मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए थे.