ETV Bharat / state

बीजापुर: नक्सली डॉक्टर टीम की सदस्य गिरफ्तार

बीजापुर में सर्च ऑपरेशन में निकली जवानों की टीम ने नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली डॉक्टर टीम की सदस्य बताई जा रही है.

Female Naxalite doctor team member arrested in Bijapur
थाना बीजापुर
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 12:21 PM IST

बीजापुर: सर्च अभियान में निकली जवानों की टीम के हाथ बड़ी सफलता हासिल हुई है. कोरसागुड़ा, आउटपल्ली और लिंगागिरी की ओर निकले जिला बल, बस्तर बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सली डॉक्टर टीम की सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली 15 और 16 अक्टूबर की रात कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के बीच जंगलों में हुई मुठभेड़ में शामिल थी.

Female Naxalite doctor team member arrested in Bijapur
गिरफ्तार नक्सली

पढ़ें- कांकेर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए करेंगे बेहतर काम: DIG

पुलिस बल लगातार नक्सलियों की कमर तोड़ने में जुट गई है. डॉक्टर टीम की सदस्य के गिरफ्तार होने के बाद नक्सलियों में खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री के दौरे की वजह से इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस वजह से कई नक्सली भागने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस की सक्रियता की वजह से नक्सली वारदात कम होने लगे हैं. सर्च के दौरान कोरसागुड़ा के जंगलों में जवानों को महिला मिली. गिरफ्तार महिला का नाम बुधरी बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली को आवापल्ली में कार्रवाई के बाद बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया है.

7 जनवरी को पुलिस-नक्सली मुठभेड़

बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत गंगालूर से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम, सावनार, कुरचोली, इतावर, लेंड्रा की ओर निकली थी. अभियान के दौरान जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे. सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया था. मौके पर कैंप से 1 बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, टिफिन बम, नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, पटाखे, बर्तन, राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई थी.

बीजापुर: सर्च अभियान में निकली जवानों की टीम के हाथ बड़ी सफलता हासिल हुई है. कोरसागुड़ा, आउटपल्ली और लिंगागिरी की ओर निकले जिला बल, बस्तर बटालियन की संयुक्त टीम ने नक्सली डॉक्टर टीम की सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली 15 और 16 अक्टूबर की रात कोरसागुड़ा और सुकनपल्ली के बीच जंगलों में हुई मुठभेड़ में शामिल थी.

Female Naxalite doctor team member arrested in Bijapur
गिरफ्तार नक्सली

पढ़ें- कांकेर में नक्सलवाद के खात्मे के लिए करेंगे बेहतर काम: DIG

पुलिस बल लगातार नक्सलियों की कमर तोड़ने में जुट गई है. डॉक्टर टीम की सदस्य के गिरफ्तार होने के बाद नक्सलियों में खलबली मच गई है. मुख्यमंत्री के दौरे की वजह से इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस वजह से कई नक्सली भागने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस की सक्रियता की वजह से नक्सली वारदात कम होने लगे हैं. सर्च के दौरान कोरसागुड़ा के जंगलों में जवानों को महिला मिली. गिरफ्तार महिला का नाम बुधरी बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली को आवापल्ली में कार्रवाई के बाद बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया है.

7 जनवरी को पुलिस-नक्सली मुठभेड़

बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत गंगालूर से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम, सावनार, कुरचोली, इतावर, लेंड्रा की ओर निकली थी. अभियान के दौरान जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए थे. सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया था. मौके पर कैंप से 1 बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, टिफिन बम, नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, पटाखे, बर्तन, राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.