बीजापुर : बहुत कम उम्र में नक्सलियों के टीम में शामिल हुई महिला ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. नक्सली उन्मूलन अभियान (Naxalite eradication campaign) के तहत माड़ डिवीजन अन्तर्गत कुतुल एरिया कमेटी (Kutul Area Committee under Bijapur Mad Division) के मिलेट्री प्लाटून नम्बर 50 की ‘‘A’’ सेक्शन टीम की कमाण्डर सरिता सोढ़ी दंतेवाड़ा की निवासी (Female Naxalite Commander Sarita Sodhi surrenders ) है.
किसके सामने किया सरेंडर : महिला नक्सली सरिता सोढ़ी ने उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ कोमल सिंह, पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वार्ष्णेय के सामने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया. सरिता ने सरकार की पुनर्वास नीति (Rehabilitation Policy of Chhattisgarh Government) से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है.
ये भी पढ़ें -बीजापुर में लूट की घटना में शामिल नक्सली गिरफ्तार
किन घटनाओं में थी शामिल : महिला नक्सली ने करीब 9 घटनाओं में शामिल थी.13 मार्च 2013 को जिला राजनांदगांव अन्तर्गत थाना मानपुर के औधी कैम्प पर अटैक की घटना,मई 2015 में थाना मिरतुर अन्तर्गत चेरली कैम्प अटैक की घटना,मई 2015 में जिला नारायणपुर अन्तर्गत कुकड़ाझोर कैम्प में अटैक की घटना जिसमें 01 जवान घायल हुआ, मई 2015 में 10 नम्बर पहाड़ी में रेल पटरी में आईईडी लगाकर ब्लास्ट करने की घटना, जून 2017 में जटवाया में ग्रामीण की हत्या में जैसी कई घटनाओं में पुलिस को महिला नक्सली की तलाश थी.