बीजापुर : जिले में धान कटाई का काम शुरू हो गया है, पिछले साल से ज्यादा पैदावार मिलने से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं. बारिश की वजह से नुकसान किसानों को झेलना पड़ा, लेकिन खरीदी शुरू होने के साथ ही किसान भी खुश नजर आ रहे हैं.
पढ़ें : हॉकी को बढ़ावा देने जिला स्तरीय हॉकी लीग स्पर्धा का आयोजन
बीजापुर जिला में खेत की फसल लेने का काम बस्तर संभाग के सभी जिलों के बाद किया जाता है. भोपालपट्नम ब्लॉक में धान की पैदावार सबसे ज्यादा होती है. महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य से सीमा जुड़ने की वजह से यहां अवैध धान परिवहन की शिकायतें मिलती रहती थीं, जिसे लेकर प्रशासन चेकपोस्ट पर नजर बनाए हुए है.