बीजापुर: अपनी योजनाओं का फीड-बैक लेने छत्तीसगढ़ दौरे पर निकले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभाओं में किसान और आम जनता सीएम से अपनी आपबीती सुना रही हैं. इनमें से कुछ घटनाएं होठों पर मुस्कुराहट ला रही है तो कुछ आंखें नम कर देने वाली है. भूपेश बघेल पिछले दो दिनों से बस्तर दौरे पर हैं. गुरुवार को बीजापुर के आवापल्ली में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भोपालपटनम से आए एक किसान ने जब अपनी विवशता की कहानी सुनाई तो एक बार के लिए हर कोई सन्न रह गया. किसान ने रुंधे गले से कहा कि "एक समय था जब मैं कर्ज के कारण आत्महत्या करने की सोच रहा था, लेकिन आपने कर्ज-मुक्त कर मुझे उबार लिया". (farmer thanked Bhupesh Baghel in bijapur)
कर्ज से मुक्ति के बाद मिला नया जीवन: आवापल्ली की भेंट-मुलाकात सभा में शामिल होने के लिए भोपालपट्टनम से आए अफजल खान मुख्यमंत्री बघेल को आपबीती सुना रहे थे. वे कह रहे थे - "कर्ज से मुक्ति मिलने के बाद आज मैं दूसरी फसल ले पा रहा हूं, अन्यथा मैंने आत्महत्या के बारे में सोच लिया था. मुख्यमंत्री बघेल के पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें करीब 8 लाख 36 हजार रुपये की ऋण माफी का लाभ मिला है. जिसकी वजह से अब वे तरक्की कर पा रहे हैं.
तालपेरू नदी पर बांध बनवाने की अपील: भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम ना सिर्फ किसानों और आम जनता से बात कर उनसे योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं बल्कि उनसे परामर्श भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में अफजल खान ने सीएम भूपेश बघेल से तालपेरू नदी पर बांध बनवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि तालपेरू नदी पर बांध बना दिया जाए तो उनके जैसे और भी बहुत से किसानों को इसका लाभ मिलने लगेगा. इस पर सीएम भूपेश ने कहा कि" ये सरकार किसानों की सरकार है आपकी सरकार है. आपके सुझावों पर विचार किया जाएगा. हालांकि सीएम ने कहा कि फॉरेस्ट की जमीन होने के कारण उस पर बांध नहीं बनाया जा सकता है लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है".
बस्तर में विकास का सीएम बघेल ने कौन सा फॉर्मूला दिया ?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद घोषणाएं: साढ़े तीन साल पहले जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी थी. तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों से किए दो बड़े वादे दो घंटे के भीतर पूरे किए थे. इनमें से एक था 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी और दूसरा था पुराने कर्ज से पूर्ण मुक्ति. सरकार के ये दोनों कदम छत्तीसगढ़ में खेती किसानी को नया जीवन देने वाले साबित हुए. तब लगभग 19 लाख किसानों के 9 हजार 270 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया था. हालांकि इसके तत्काल बाद केंद्र सरकार ने धान खरीदी पर बोनस देने पर आपत्ति की, और छत्तीसगढ़ में किसानों को फसलों पर इनपुट सब्सिडी देने वाली राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत हुई. इस योजना में पिछले दो खरीफ सत्रों में राज्य के करीब 21 लाख किसानों को अब तक 11,180 करोड़ रुपए की आदान सहायता दी जा चुकी है. अब तीसरे खरीफ सत्र के लगभग 07 हजार करोड़ रुपये की पहली किश्त 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जारी करने की घोषणा की गई है.
भूपेश बघेल ने बीजापुर को दी कई बड़ी सौगातें
कुटरू में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने का ऐलान
- ग्राम पंचायत अड्डावली में खेल मैदान निर्माण की घोषणा
- कुटरू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाए जाने का ऐलान
- बेदरे, फरसेगढ़ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा
- कुटरू में सहकारी बैंक बनाए जाने का ऐलान
- कुटरू में हाईस्कूल के नए भवन के निर्माण की स्वीकृति
- जैवारम प्राथमिक स्कूल का मिडिल स्कूल में उन्नयन
- कुटरू में शासकीय महाविद्यालय की घोषणा
- फरसेगढ़ में नवीन धान खरीदी केंद्र की सौगात
- कुटरू में मिनी स्टेडियम की घोषणा
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP