ETV Bharat / state

बीजापुर: गाजे-बाजे के साथ सेवानिवृत्त बीईओ को दी गई विदाई

भोपालपटनम बीईओ के लिए मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गाजे-बाजे के साथ रैली निकालकर उन्हें विदाई दी गई.

Farewell given to retired BEO
गाजे-बाजे के साथ निकाली गई रैली
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:38 PM IST

बीजापर: भोपालपटनम विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुखराम चिंतुर के सेवानिवृत्त होने पर शालेय शिक्षक संघ और सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ ने विदाई समारोह का आयोजन किया. शहर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित यह विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी BEO कमलेश ध्रुव ने की.

दीप प्रज्जवलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्जवलन से की गई. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रथम वक्ता के रूप में शालेय शिक्षक संग के अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद बीईओ के जीवनी के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें: बीजापुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा विकास

1984 में लड़े थे चुनाव

सुखराम 1984 में सीपीआई से विधानसभा चुनाव लड़े. जिसमें वे 11 हजार वोटों से हारे थे. विदाई समारोह के बाद सुखराम चिंतूर को गाजे-बाजे के साथ घर तक विदाई दी गई.

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करन सिंह, महादेव चापा, राकेश केतारप, संजय चिंतुर, पी.विनय, नंदकुमार मारकोंड, देवीसिंह कश्यप, कैलाश जंगम, महेश शेट्टी, अनिल जाटव, शेखर अप्पाजी, जोगेश जंगम, वासम, चंद्रशेखर नागेश गोरला, रघुवीर गोटा, सुरेश राव गोटा, शेख आसम, एल.नंदा, सदानंदम गोटा, ऐलादी नागेश समेत अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा.

बीजापर: भोपालपटनम विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) सुखराम चिंतुर के सेवानिवृत्त होने पर शालेय शिक्षक संघ और सहायक शिक्षक फेडरेशन संघ ने विदाई समारोह का आयोजन किया. शहर के सांस्कृतिक भवन में आयोजित यह विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी BEO कमलेश ध्रुव ने की.

दीप प्रज्जवलन से हुई शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्जवलन से की गई. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रथम वक्ता के रूप में शालेय शिक्षक संग के अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित किया. इसके बाद बीईओ के जीवनी के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें: बीजापुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा विकास

1984 में लड़े थे चुनाव

सुखराम 1984 में सीपीआई से विधानसभा चुनाव लड़े. जिसमें वे 11 हजार वोटों से हारे थे. विदाई समारोह के बाद सुखराम चिंतूर को गाजे-बाजे के साथ घर तक विदाई दी गई.

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करन सिंह, महादेव चापा, राकेश केतारप, संजय चिंतुर, पी.विनय, नंदकुमार मारकोंड, देवीसिंह कश्यप, कैलाश जंगम, महेश शेट्टी, अनिल जाटव, शेखर अप्पाजी, जोगेश जंगम, वासम, चंद्रशेखर नागेश गोरला, रघुवीर गोटा, सुरेश राव गोटा, शेख आसम, एल.नंदा, सदानंदम गोटा, ऐलादी नागेश समेत अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.