बीजापुर: राज्योत्सव के मौके पर नक्सली मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ के शहीद जवानों के परिवारवालों का सम्मान किया गया. बीजापुर के जिला पंचायत सभाकक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
इस बार जिले में राज्योत्सव का आयोजन अलग तरीके से किया गया. जिसमें वीर जवानों को याद किया गया. नक्सली मुठभेड़ में जान गंवाने वाले शहीद जवानों और उनके परिवार के प्रति सम्मान प्रकट किया गया.
राज्योत्सव में इस तरह के अनूठे आयोजन की जिले में सराहना हो रही है. क्षेत्रवासियों में राज्य स्थापना दिवस को लेकर काफी उत्साह है.
हमर 19 बछर: उम्मीदों पर बढ़ता, संघर्षों में भी चमकता...मैं छत्तीसगढ़ हूं
छत्तीसगढ़ नहीं पूरे देश को हिला देने वाले झीरम कांड में भी बीजापुर जिले के 2 जवान शहीद हुए थे. राज्योत्सव के मौके पर उनके परिवारवालों को भी सम्मानित किया गया.