ETV Bharat / state

चार दिन बाद भी अगवा इंजीनियर और राज मिस्त्री का सुराग नहीं, इंजीनियर की पत्नी ने की रिहाई की अपील - Engineer and mason missing in Bijapur

बीजापुर में इंजीनियर और राज मिस्त्री लापता हो गए हैं. घटना 10 फरवरी की है. लापता इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों और आदिवासी नेता सोनी सोरी से अपील की है. लेकिन अब तक लापता इंजीनियर और राज मिस्त्री का सुराग नहीं मिल पाया है.

engineer wife appeals for release
इंजीनियर की पत्नी ने की रिहाई की अपील
author img

By

Published : Feb 14, 2022, 10:27 PM IST

बीजापुर: बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित इलाका बेदरे से एक इंजीनयर और एक राज मिस्त्री को निर्माण कार्यस्थल से नक्सलियों ने अगवा कर लिया. घटना के चार दिन बाद भी दोनों अभी तक नहीं लौटे हैं. सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों के भेष में आए नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था. इंजीनियर पति की तलाश में उनकी पत्नी सोनल पवार अपने छोटे से बच्चे के साथ जंगलों में भटक रही हैं. यह घटना 10 फरवरी की है.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में अपहृत इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से की पति की रिहाई की अपील


बीजापुर पर लांल आतंक का साया
गौरतलब है कि कुछ दिनों से बीजापुर में लाल आतंक एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते शुक्रवार को बीजापुर, देश-दुनिया की निगाहों में उस वक्त सामने आया. जब जिले के बेदरे में अंकित गुप्ता ठेकेदार द्वारा इंद्रवती नदी में एक पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि कई वर्षों बाद ये पहली बार है. जब उस इलाके के गांवों को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीने से निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. हालांकि निर्माण कार्य के स्वरूप इस इलाके के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

इंजीनियर की पत्नी ने की रिहाई की अपील
इंजीनियर की पत्नी सोनल ने उनके पति को छोड़ने के लिए नक्सलियों और आदिवासी नेता सोनी सोरी से अपील की है. जबकि, राजमिस्त्री के परिवार व उस निर्माण में लगे मिस्त्री और मजदूरी ने कहा कि अगवा किए गए इंजीनियर और राज मिस्त्री को सकुशल रिहा कर दें. उनके रिहा होने से हमलोग काम बंद कर देंगे.

बीजापुर: बीजापुर के धुर नक्सल प्रभावित इलाका बेदरे से एक इंजीनयर और एक राज मिस्त्री को निर्माण कार्यस्थल से नक्सलियों ने अगवा कर लिया. घटना के चार दिन बाद भी दोनों अभी तक नहीं लौटे हैं. सूत्रों की मानें तो ग्रामीणों के भेष में आए नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था. इंजीनियर पति की तलाश में उनकी पत्नी सोनल पवार अपने छोटे से बच्चे के साथ जंगलों में भटक रही हैं. यह घटना 10 फरवरी की है.

यह भी पढ़ें: बीजापुर में अपहृत इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से की पति की रिहाई की अपील


बीजापुर पर लांल आतंक का साया
गौरतलब है कि कुछ दिनों से बीजापुर में लाल आतंक एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते शुक्रवार को बीजापुर, देश-दुनिया की निगाहों में उस वक्त सामने आया. जब जिले के बेदरे में अंकित गुप्ता ठेकेदार द्वारा इंद्रवती नदी में एक पुलिया का निर्माण कार्य करवाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि कई वर्षों बाद ये पहली बार है. जब उस इलाके के गांवों को जोड़ने के लिए पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार पिछले तीन महीने से निर्माण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. हालांकि निर्माण कार्य के स्वरूप इस इलाके के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

इंजीनियर की पत्नी ने की रिहाई की अपील
इंजीनियर की पत्नी सोनल ने उनके पति को छोड़ने के लिए नक्सलियों और आदिवासी नेता सोनी सोरी से अपील की है. जबकि, राजमिस्त्री के परिवार व उस निर्माण में लगे मिस्त्री और मजदूरी ने कहा कि अगवा किए गए इंजीनियर और राज मिस्त्री को सकुशल रिहा कर दें. उनके रिहा होने से हमलोग काम बंद कर देंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.