बीजापुरः जिले में चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान के तहत DRG ने 1 नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कमलेश बोडडू ग्राम तेलगापारा कमकानार का रहनेवाला बताया गया है. पकड़ा गया आरोपी 19 दिसम्बर 2020 को गंगालूर में शासन विरोधी रैली में शामिल था.
बीजापुर में लगातार नक्सलियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत DRG पुलिस ने 1 नक्सली को पकड़ने में सफलता पाई है. वहीं गिरफ्तार हुए आरोपी नक्सली को न्यायालय बीजापुर में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ठीक एक साल पहले भी नक्सलियों ने खेली थी खून की 'होली'
नक्सली को पकड़ने में मिली सफलता
पुलिस को सूचना के आधार पर रोज सफलता मिलती जा रही है. नक्सली सूचना तंत्र से ज्यादा पुलिस की सूचना तंत्र मजबूत हो रही है. पुलिस आए दिन नक्सलियों को गिरफ्तार कर रही है. जिसके बाद नक्सली मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. वहीं नक्सलियों के मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है.