बेमेतरा: नगर के जिला महिला सेल में 2019 में कुल 370 महिलाओं से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है. महिला सेल में सालभर में कुल 65 फीसदी महिलाएं पुरुषों से परेशान दिखीं, तो वहीं 35 फीसदी पुरुष ने महिलाओं से परेशान होकर मामला दर्ज कराए थे.
98 फीसदी प्रकरण में सफलता 2 में केस दर्ज
बता दें कि महिला सेल में दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, परिवारिक विवाद और महिला संबंधी अन्य प्रकरण दर्ज किए जाते हैं, जिसमें काउंसलिंग के माध्यम से आपसी समझौता कराकर विवाद खत्म करवाए जाते हैं. महिला सेल में पारिवारिक मूल्यों को बताकर महिलाओं और पुरुषों की काउंसलिंग कराकर उनके विवादों को खत्म करने का प्रयास किया जाता है.
पढ़े: असहायों के लिए 'संजीवनी' बनी ये महिलाएं, बचत की रकम से कर रहीं लोगों की मदद
100 प्रतिशत प्रकरण का हुआ निपटारा
महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत ने बताया कि '2019 में कुल 370 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिसमें 370 का पूरा निपटारा कर दिया गया है. इसमें 98 फीसदी प्रकरणों में महिलाओं और पुरुषों को समझाइश देकर विवाद खत्म किया गया है. वहीं 2 फीसदी प्रकरण में ही कार्रवाई की गई है'.