ETV Bharat / state

जिला महिला सेल ने किया महिलाओं से संबंधित 370 प्रकरणों का 100% निपटारा

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 3:14 PM IST

जिला महिला सेल में महिलाओं से संबंधित 370 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिसमें प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है. सेल में महिलाओं के साथ इस बार पुरुषों ने भी शिकायत दर्ज कराई थी.

District Women Cell disposed of 100% of cases related to women
जिला महिला सेल ने किया महिलाओं से संबंधित 370 प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा

बेमेतरा: नगर के जिला महिला सेल में 2019 में कुल 370 महिलाओं से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है. महिला सेल में सालभर में कुल 65 फीसदी महिलाएं पुरुषों से परेशान दिखीं, तो वहीं 35 फीसदी पुरुष ने महिलाओं से परेशान होकर मामला दर्ज कराए थे.

जिला महिला सेल ने किया महिलाओं से संबंधित 370 प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा

98 फीसदी प्रकरण में सफलता 2 में केस दर्ज
बता दें कि महिला सेल में दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, परिवारिक विवाद और महिला संबंधी अन्य प्रकरण दर्ज किए जाते हैं, जिसमें काउंसलिंग के माध्यम से आपसी समझौता कराकर विवाद खत्म करवाए जाते हैं. महिला सेल में पारिवारिक मूल्यों को बताकर महिलाओं और पुरुषों की काउंसलिंग कराकर उनके विवादों को खत्म करने का प्रयास किया जाता है.

District Women Cell disposed of 100% of cases related to women
जिला महिला सेल बेमेतरा

पढ़े: असहायों के लिए 'संजीवनी' बनी ये महिलाएं, बचत की रकम से कर रहीं लोगों की मदद

100 प्रतिशत प्रकरण का हुआ निपटारा
महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत ने बताया कि '2019 में कुल 370 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिसमें 370 का पूरा निपटारा कर दिया गया है. इसमें 98 फीसदी प्रकरणों में महिलाओं और पुरुषों को समझाइश देकर विवाद खत्म किया गया है. वहीं 2 फीसदी प्रकरण में ही कार्रवाई की गई है'.

बेमेतरा: नगर के जिला महिला सेल में 2019 में कुल 370 महिलाओं से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा कर दिया गया है. महिला सेल में सालभर में कुल 65 फीसदी महिलाएं पुरुषों से परेशान दिखीं, तो वहीं 35 फीसदी पुरुष ने महिलाओं से परेशान होकर मामला दर्ज कराए थे.

जिला महिला सेल ने किया महिलाओं से संबंधित 370 प्रकरणों का शत-प्रतिशत निपटारा

98 फीसदी प्रकरण में सफलता 2 में केस दर्ज
बता दें कि महिला सेल में दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा, परिवारिक विवाद और महिला संबंधी अन्य प्रकरण दर्ज किए जाते हैं, जिसमें काउंसलिंग के माध्यम से आपसी समझौता कराकर विवाद खत्म करवाए जाते हैं. महिला सेल में पारिवारिक मूल्यों को बताकर महिलाओं और पुरुषों की काउंसलिंग कराकर उनके विवादों को खत्म करने का प्रयास किया जाता है.

District Women Cell disposed of 100% of cases related to women
जिला महिला सेल बेमेतरा

पढ़े: असहायों के लिए 'संजीवनी' बनी ये महिलाएं, बचत की रकम से कर रहीं लोगों की मदद

100 प्रतिशत प्रकरण का हुआ निपटारा
महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत ने बताया कि '2019 में कुल 370 प्रकरण दर्ज किए गए थे, जिसमें 370 का पूरा निपटारा कर दिया गया है. इसमें 98 फीसदी प्रकरणों में महिलाओं और पुरुषों को समझाइश देकर विवाद खत्म किया गया है. वहीं 2 फीसदी प्रकरण में ही कार्रवाई की गई है'.

Intro:एंकर- नगर के जिला महिला सेल में 2019 में कुल 370 महिलाओं से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें शत-प्रतिशत प्रकरणों का निपटारा कर दिया गया है। महिला सेल में वर्ष भर में कुल 65 फ़ीसदी महिलाएं पुरुषों से परेशान दिखी तो वहीं 35 फ़ीसदी पुरुष महिलाओ से परेशान होकर प्रकरण दर्ज कराए थे।Body:(98 फीसदी प्रकरण में सफलता 2 में केस दर्ज)
बता दें कि महिला सेल में दहेज प्रताड़ना घरेलू हिंसा परिवारिक विवाद एवं महिला संबंधी अन्य प्रकरण दर्ज किए जाते हैं जिसे काउंसलिंग के माध्यम से आपसी समझौता कराकर विवाद समाप्त कर दिए जाते हैं। बता दें कि महिला सेल में पारिवारिक मूल्यों को बताकर महिलाओं एवं पुरुषों की आपसी काउंसलिंग करा कर उनके विवाद समाप्त करने का प्रयास किया जाता है।
(sum)
जिला महिला सेल में 2019 में कुल 370 महिलाओं से संबंधित प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें शत-प्रतिशत प्रकरणों का निपटारा कर दिया गया है। महिला सेल में वर्ष भर में कुल 65 फ़ीसदी महिलाएं पुरुषों से परेशान दिखी तो वहीं 35 फ़ीसदी पुरुष महिलाओ से परेशान होकर सेल का दरवाजा खटखटाया हैं।
Conclusion:(शत प्रतिशत प्रकरण का हुआ निपटारा)
महिला सेल प्रभारी नीता राजपूत ने बताया कि 2019 में कुल 370 रतन दर्ज किए गए हैं जिसमें 370 का निपटारा भी कर दिया गया है जिसमें 98 फ़ीसदी प्रकरणों में महिला पुरुषों को समझाइश देकर प्रिंट समाप्त किया गया है वहीं 2 फ़ीसदी प्रकरण में कार्यवाही की गई है।
बाईट-नीता राजपूत महिला सेल प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.