बीजापुर: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. बीजापुर जिले के कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भोपालपट्टनम के पास से बहने वाली इंद्रावती नदी उफान पर है. नदी में पानी के बढ़ते स्तर की वजह से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. इस दौरान भोपालपट्टनम जनपद अध्यक्ष निर्मला मारपल्ली नाव के सहारे नदी पार कर बाढ़ प्रभावित गांव गोरगुंडा पहुंचीं और वहां ग्रामीणों का हालचाल जाना.
पढ़ें- पूर्व मंत्री महेश गागड़ा बाढ़ प्रभावित इलाकों का ले रहे जायजा, लोगों को बांट रहे राहत सामग्री
बीजापुर में आई बाढ़ के चपेट में बामनपुर, मिनुर, गोरगुंडा, गोरला समेत कई गांव आ गए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लगातार शासन-प्रशासन के लोग दौरा कर रहे हैं. इस बीच नदी को नाव के सहारे पार कर बाढ़ पीड़ितों का हाल लेने जनपद अध्यक्ष पहुंचीं. उन्होंने प्रभावितों को बाढ़ की वजह से हुए नुकसान का मुआवजा सरकार से दिलाए जाने की बात कही है. जनपद पंचायत अध्यक्ष से ग्रामीणों ने पुल और सड़क बनाए जाने की मांग की है. इस पर संज्ञान लेते हुए जनपद अध्यक्ष ने उनकी मांग विधायक और जिला प्रशासन के सामने रखने की बात कही है.
अस्पताल का किया निरीक्षण
जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला मारपल्ली ने मद्देड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने अस्पताल स्टाफ से बात की और स्वास्थ्य केंद्र की कमी के विषय में बात की. इस स्वास्थ्य केंद्र में 2 आयुष डॉक्टर पदस्थ हैं. यहां एक भी MBBS डॉक्टर पदस्थ नहीं है. अस्पताल में जनरेटर की कमी, कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा, चिकित्सा भवन की कमी, अस्पताल भवन की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश पामभोई, सांसद प्रतिनिधि कुशाल खान और ग्राम पंचायत के सचिव मौजूद थे.