ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड़े पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा - केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बीजापुर में युवक कांग्रेस ने बीजेपी कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए. जिसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूर्व वन मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश गागड़ा युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा.

Dispute between Youth Congress workers and former Forest Minister
युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड़े पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 2:32 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 2:54 AM IST

बीजापुर: केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानून लागू किए गए हैं. किसानों के साथ ही कांग्रेस भी इन कानूनों का विरोध कर ही है. ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व वन मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश गागड़ा युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. हांलाकि समय रहते मामले को शांत करा लिया गया.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड़े पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा

पढ़ें: कांकेर: बीजेपी ने किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

युवक कांग्रेस केंद्र सरकार के विरोध में क्रम से आयोजन कर रही हैं. कांग्रेस ने बीजेपी कार्यलय के घेराव कर प्रदर्शन का एलान किया था. विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए जा रहे थे. बीजेपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गहमागहमी हो गई. कार्यालय में मौजूद पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा भी नारे लगाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए थे.

पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

कुछ देर शांत रहने के बाद पूर्व वन मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया. गागड़ा के जोश में कार्यकर्ता भी तैश में आ गए. जिसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने भूपेश बघेल और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई मीटर दूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की की है. यही नहीं आमने-सामने खड़े होकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने कुछ मिनटों तक जमकर नारेबाजी किया. वहां मौजूद पुलिस ने तनाव कम करने का प्रयास किया. काफी जद्दोजहद के बाद कोतवाली प्रभारी शशीकांत भारद्वाज ने दोनों दलों को शांत करवाया.

बीजापुर: केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि कानून लागू किए गए हैं. किसानों के साथ ही कांग्रेस भी इन कानूनों का विरोध कर ही है. ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन के बीच पूर्व वन मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता महेश गागड़ा युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भिड़ गए. हांलाकि समय रहते मामले को शांत करा लिया गया.

युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भिड़े पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा

पढ़ें: कांकेर: बीजेपी ने किया पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

युवक कांग्रेस केंद्र सरकार के विरोध में क्रम से आयोजन कर रही हैं. कांग्रेस ने बीजेपी कार्यलय के घेराव कर प्रदर्शन का एलान किया था. विरोध में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता स्थानीय भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने पहुंचे थे. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए जा रहे थे. बीजेपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर गहमागहमी हो गई. कार्यालय में मौजूद पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा भी नारे लगाते कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच पहुंच गए थे.

पुलिस को करना पड़ा बीच-बचाव

कुछ देर शांत रहने के बाद पूर्व वन मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धक्का मुक्की करना शुरू कर दिया. गागड़ा के जोश में कार्यकर्ता भी तैश में आ गए. जिसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने भूपेश बघेल और कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई मीटर दूर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की की है. यही नहीं आमने-सामने खड़े होकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने कुछ मिनटों तक जमकर नारेबाजी किया. वहां मौजूद पुलिस ने तनाव कम करने का प्रयास किया. काफी जद्दोजहद के बाद कोतवाली प्रभारी शशीकांत भारद्वाज ने दोनों दलों को शांत करवाया.

Last Updated : Jan 13, 2021, 2:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.