ETV Bharat / state

बीजापुर: भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सरकारी योजनाओं की मिली सौगात

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गरीब-किसान सहित हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है.

development-works-worth-crores-of-rupees
भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सौगात
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 2:05 AM IST

बीजापुर: प्रदेश के वाणिज्य व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गरीब-किसान सहित हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. यही वजह है कि हमारी सरकार इन सभी के कल्याण का लक्ष्य निर्धारित कर अनेक योजनाएं संचालित कर रही है. जिसमें ग्रामीण इलाकों का विकास हो रहा है. निर्धन परिवारों को सक्षम बनने का अवसर भी मिल रहा है.

भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सौगात

भोपालपटनम में 6 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी भी मौजूद थे. उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में सड़क, संचार, पेयजल, बिजली जैसी सभी सुविधा उपलब्ध कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.

भोपालपटनम को 4 करोड़ से ज्यादा की सौगात

उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण भोपालपटनम नगर जल आवर्धन योजना है. इसके लिए 4 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से सभी वार्डों में जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन विस्तार और टंकी निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा इंडोर स्टेडियम नाली निर्माण, सामुदायिक भवन बाउंड्री वॉल, रंगमंच भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया.

बीजापुर: तेलंगाना मेडारम मेले के तर्ज पर मद्देड़ में माता कनका के दरबार में जुटे हजारों श्रद्धालु

कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि सीमावर्ती नगर में विकास की कई संभावनाएं हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्यटन विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जा रहा है. कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण पहुंचे थे. जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर गुड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य बसंत समेत कई जनप्रतिनिधि भी यहां पहुंचे थे.

बीजापुर: प्रदेश के वाणिज्य व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सरकारी योजनाओं के शिलान्यास और भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांव-गरीब-किसान सहित हर वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. यही वजह है कि हमारी सरकार इन सभी के कल्याण का लक्ष्य निर्धारित कर अनेक योजनाएं संचालित कर रही है. जिसमें ग्रामीण इलाकों का विकास हो रहा है. निर्धन परिवारों को सक्षम बनने का अवसर भी मिल रहा है.

भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सौगात

भोपालपटनम में 6 करोड़ 23 लाख रुपए की लागत के 13 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी भी मौजूद थे. उन्होंने ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में सड़क, संचार, पेयजल, बिजली जैसी सभी सुविधा उपलब्ध कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है.

भोपालपटनम को 4 करोड़ से ज्यादा की सौगात

उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण भोपालपटनम नगर जल आवर्धन योजना है. इसके लिए 4 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत से सभी वार्डों में जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन विस्तार और टंकी निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा इंडोर स्टेडियम नाली निर्माण, सामुदायिक भवन बाउंड्री वॉल, रंगमंच भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया.

बीजापुर: तेलंगाना मेडारम मेले के तर्ज पर मद्देड़ में माता कनका के दरबार में जुटे हजारों श्रद्धालु

कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि सीमावर्ती नगर में विकास की कई संभावनाएं हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्यटन विकास कार्यों को सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जा रहा है. कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण पहुंचे थे. जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर गुड़िया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य बसंत समेत कई जनप्रतिनिधि भी यहां पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.