बीजापुर: जिला मुख्यालय के मुख्यमार्ग में लाइवलीहुड कॉलेज के सामने कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. देश में लगातार बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में जिला मुख्यालय बीजापुर सहित जिले के चारों ब्लॉक उसूर, भोपालपटनम और भैरमगढ़ में सांकेतिक चक्काजाम किया गया.
इस दौरान एक सवाल के जवाब में बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार ने देश की जनता से किए गए वादों में से एक भी वादा आज तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अब तक देश में दो योजनाएँ लेकर आई थी. जिसमें पहली योजना नोटबंदी और दूसरी योजना जीएसटी थी ये दोनों ही योजनाएँ पूरी तरह फैल हो गई है.
बीजेपी ने 15 साल में क्या किया?
विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि क्या भाजपा के पंद्रह साल बनाम कांग्रेस के ढाई साल पर भाजपा बहस करेगी ?भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के एक बयान पर पलटवार करते हुए ललकारा है कि केवल बयान से नहीं मेरे सामने आकर कहे कि उन्होंने 15 साल में क्या काम किया है. शाह ने आगे कहा कि देश में बेतहाशा महंगाई और बेरोज़गारी पर भाजपा नेता क्या मोदी सरकार की नाकामी पर मोदी मंत्रिमंडल को मेडल देंगे ? भाजपा नेता अपनी हार को अब तक पचा नहीं पा रही है.
बेमेतरा पीजी कॉलेज में असाइनमेंट जमा करने गई युवती नहीं लौटी घर वापस
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कड़ियाम, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, पीसीसी सचिव अजय सिंह, नगरपालिका परिषद बीजापुर के अध्यक्ष बेनहुर रावतिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य नीना रावतिया उद्दे, पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बीजापुर के अध्यक्ष रमेश यालम, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष एवं पार्षद प्रवीण डोंगरे, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, जिला उपाध्यक्ष रितेश दास, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, पार्षद कविता यादव, पार्षद जितेंद्र हेमला, पार्षद लक्ष्मण कड़ती, पार्षद दीपिका पांडे, पार्षद साहिल तिग्गा, पार्षद ललिता झाड़ी, एल्डरमेन दयाल ठाकुर, एल्डरमेन राजीव गांधी, सरपंच गंगालूर राजू कलमुम, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एजाज सिद्दीकी, बब्बू राठी, सन्नी बघेल के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.