ETV Bharat / state

बीजापुर: मजदूरी करने तेलंगाना गए एक मजदूर की हुई मौत

पड़ोसी राज्य तेलंगाना के वेंकतापरम में मजदूरी करने गए एक मजदूर की मौत हो गई. मजदूर का शव गृह ग्राम लाया गया है. अभी तक मौत के कारणों पता नहीं चल पाया है.

जापुर के मजदूर की तेलंगाना में मौत
बीजापुर के मजदूर की तेलंगाना में मौत
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 1:22 PM IST

बीजापुर: जिले से लगे हुए पड़ोसी राज्य तेलंगाना के वेंकतापुरम में मजदूरी करने गए एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक का शव उसके गांव लाया गया है.

बताया जा रहा है कि 'बीजापुर के आस पास गांव से कुछ मजदूर मिर्ची तोड़ने वेंकटापुरम गए थे इसी में कडेंनार के तारमपारा निवासी सोनू ताती भी गया हुआ था. तीन दिनों पूर्व अचानक सोनू की तबीयत बिगड़ गई और उसे वेंकतापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोनू की मौत हो गई.

जापुर के मजदूर की तेलंगाना में मौत

पढ़ें- PM मोदी के 'जनता कर्फ्यू' की अपील का समर्थन, बीजापुर में दिखा सन्नाटा

गांववालों ने उसका शव गृह ग्राम लाया. सीएमओ डॉक्टर बीआर पुजारी ने बताया कि 'ग्रामीण की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है इसे जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है. जिले के सरहदी इलाके में तिमेड़ तारलागुड़ा अंतिम छोर से आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मृतक के अस्पताल के कागजों को खंगाला जा रहा है.

बीजापुर: जिले से लगे हुए पड़ोसी राज्य तेलंगाना के वेंकतापुरम में मजदूरी करने गए एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक का शव उसके गांव लाया गया है.

बताया जा रहा है कि 'बीजापुर के आस पास गांव से कुछ मजदूर मिर्ची तोड़ने वेंकटापुरम गए थे इसी में कडेंनार के तारमपारा निवासी सोनू ताती भी गया हुआ था. तीन दिनों पूर्व अचानक सोनू की तबीयत बिगड़ गई और उसे वेंकतापुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोनू की मौत हो गई.

जापुर के मजदूर की तेलंगाना में मौत

पढ़ें- PM मोदी के 'जनता कर्फ्यू' की अपील का समर्थन, बीजापुर में दिखा सन्नाटा

गांववालों ने उसका शव गृह ग्राम लाया. सीएमओ डॉक्टर बीआर पुजारी ने बताया कि 'ग्रामीण की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है इसे जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है. जिले के सरहदी इलाके में तिमेड़ तारलागुड़ा अंतिम छोर से आने-जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. मृतक के अस्पताल के कागजों को खंगाला जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.