बीजापुर: भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी बस्तर दौरे पर हैं. बुधवार को बीजापुर पहुंचकर उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बंद कमरे में बैठक ली और उन्हें जीत का गुरु मंत्र दिया. इस दौरान पूर्व नपं उपाध्यक्ष एवं महामंत्री समेत कांग्रेस के 58 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा. 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की जीत से आश्वास्त डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गौठानों में चारा के सिवा कुछ नहीं हैं. (D Purandeshwari in Bijapur )
भूपेश सरकार पर डी पुरंदेश्वरी का वार (D Purandeshwari attack on Bhupesh government)
बंद कमरे में भाजपा पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं की बैठक को लेकर पुरंदेश्वरी ने कहा कि 'संगठन की समीक्षा की गई. साथ ही आगामी चुनाव के लिए किस रणनीति के तहत आगे बढ़ना है इस पर चर्चा हुई. प्रदेश में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है. कांग्रेस ने चुनाव से छत्तीसगढ़ की जनता से जो 36 वादे किए थे वो अब भी अधूरे हैं. देश भाजपा के नेतृत्व में विकास के नए आयाम गढ़ रहा है. देशवासियों का भरोसा अब भाजपा पर है. इसका साफ उदाहरण पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा की चार राज्य में जीत है. प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का मोह भंग हो रहा है यही वजह है कि वे कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी भाजपा परचम लहरायेगी. खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है. गौठानों में चारा के सिवाए कुछ नहीं है. प्रदेश सरकार से लोग तंग आ चुके हैं'.
बस्तर के रास्ते 2023 फतह की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस
बीजापुर में कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल (Congress workers join BJP in Bijapur)
एक दिवसीय कार्यक्रम में बीजापुर पहुंची डी पुरंदेश्वरी की उपस्थिति में कांग्रेस के 58 कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा प्रवेश करने वालों में व्यापारी संघ अध्यक्ष रिंकु ठाकुर, महेश कुमार, अनुमंत पशपुल, रविंद्र कुमार, रोहन कोरसा, राकेश कुरसम, आर्यन सकनी, अनुण पटेल, परमानंद पटेल, धर्मेंद्र यादव, अजमेरी कुरैशी, पूर्व नपं उपाध्यक्ष और जिला महामंत्री भैरमगढ़ लव कुमार रायडू, पूर्व पार्षद माधव बघेल, संजय सिंह ठाकुर, पूर्व एल्डरमेन विरेंद्र यादव, राजेश पाण्डेय, आरीफ खान, रमेश ठाकुर, संतोष सोनी, भुनेश्वर यादव, प्राणेश्वर यादव, सत्य प्रकाश बघेल, सुनील बेंजाम, अषोक यादव, परवेज खान, राजेष यादव, कपिल कोरसा, अर्जुन कड़ियम, शिशुपाल सिंह कुशवाह, बबलू कुंजाम, मनोज शर्मा, विकास शर्मा, मोहन लेकाम, ईतवारी लेकाम, रामदरस पटेल, विवेक पटेल, संतोष जयसवाल, मनीष यादव, रमेश ठाकुर, इस्माइल खान, कमलू वेक्को, महादेव कश्यप, श्रीनाथ नाग, जगमोहन यादव, भैंसू कोरसा, अमित कुड़ियम, गीता नक्का, मीना कड़ियम, अयूब खान, रमेश सिंह समेत कुल 58 कांग्रेसी शामिल हुए.
छत्तीसगढ़ की जनता के पास भूपेश सरकार की विफलताओं को लेकर जाएगी भाजपा : डी पुरंदेश्वरी
बीजापुर में डी पुरंदेश्वरी का भव्य स्वागत (Grand welcome to D Purandeshwari in Bijapur)
बीजापुर पहुंची भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का भाजपा पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जिले के प्रवेश सीमा से बीजापुर तक जगह-जगह फूल-मालाओं और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया. जीएडी कॉलोनी से भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके स्वागत में भव्य बाइक रैली निकाली गई. इसके अलावा जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट, जीव्हीआर फयूल पर उनका स्वागत किया गया. कार्यकर्ता-पदाधिकारियों से परिचय लेते हुए पुरंदेश्वरी ने भी भव्य स्वागत के लिए आभार प्रकट किया.