ETV Bharat / state

बीजापुर: CRPF की टीम ने करंट की चपेट में आई महिला की बचाई जान - rescues woman from 11 KV Electric shock

बीजापुर के कोइटपाल में 11 केवी करंट की चपेट में आई महिला को सीआरपीएफ के जवानों ने बचा लिया है. बुजुर्ग महिला 11 केवी की तार से चिपक गई थी.

crpf-team-rescues-woman-from-11-kv-electric-shock-in-koitpal-of-bijapur
CRPF की टीम ने करंट की चपेट में आई महिला की बचाई जान
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 10:10 PM IST

बीजापुर: जिले में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. चींटी की चटनी की शौक एक महिला की जिंदगी छीन ली होती. हालांकि जवानों ने महिला को बचा लिया है. महिला बिजली तार की चपेट में आ गई थी. जिसे CRPF के जवानों ने बचा लिया.

पढ़ें: 24 घंटे में दो जवानों ने की आत्महत्या, गृहमंत्री ने कहा- डिप्रेशन नहीं पारिवारिक कारण हो सकती है वजह

सीआरपीएफ का कोइटपाल में कैंप है. कैंप से 100 मीटर की दूरी पर 11 केवी की तार से एक बुजुर्ग महिला चिपक गई थी. जिसे जवनों ने समय रहते बचा लिया.

पढ़ें: पूनम की कलम में बसता है बस्तर का सौंदर्य और दर्द

एंबुलेंस से महिला को भेजा गया जिला अस्पताल

कंपनी कमांडेंट भाकल ने बताया कि करंट लगने की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे. जहां जवानों ने महिला को बिजली के तार से अलग किया. महिला करंट से बेहोश हो चुकी थी. महिला को सीपीआर और कृत्रिम सांस देकर होश में लाई गई. जवानों ने कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया. एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी इलाज जारी है.

ग्रामीणों और परिजनों ने जवानों का किया धन्यवाद

बीजापुर में जवानों की तत्परता के कारण करंट की चपेट में आई महिला की जान बच गई. ग्रामीणों और परिजनों ने कंपनी कमांडेट देव भाकल, इंस्पेक्टर सुमित कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जय सिंह गुर्जर सहित जवानों को धन्यवाद दिया.

बीजापुर: जिले में एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. चींटी की चटनी की शौक एक महिला की जिंदगी छीन ली होती. हालांकि जवानों ने महिला को बचा लिया है. महिला बिजली तार की चपेट में आ गई थी. जिसे CRPF के जवानों ने बचा लिया.

पढ़ें: 24 घंटे में दो जवानों ने की आत्महत्या, गृहमंत्री ने कहा- डिप्रेशन नहीं पारिवारिक कारण हो सकती है वजह

सीआरपीएफ का कोइटपाल में कैंप है. कैंप से 100 मीटर की दूरी पर 11 केवी की तार से एक बुजुर्ग महिला चिपक गई थी. जिसे जवनों ने समय रहते बचा लिया.

पढ़ें: पूनम की कलम में बसता है बस्तर का सौंदर्य और दर्द

एंबुलेंस से महिला को भेजा गया जिला अस्पताल

कंपनी कमांडेंट भाकल ने बताया कि करंट लगने की सूचना मिलते ही सीआरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे. जहां जवानों ने महिला को बिजली के तार से अलग किया. महिला करंट से बेहोश हो चुकी थी. महिला को सीपीआर और कृत्रिम सांस देकर होश में लाई गई. जवानों ने कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया. एम्बुलेंस से महिला को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी इलाज जारी है.

ग्रामीणों और परिजनों ने जवानों का किया धन्यवाद

बीजापुर में जवानों की तत्परता के कारण करंट की चपेट में आई महिला की जान बच गई. ग्रामीणों और परिजनों ने कंपनी कमांडेट देव भाकल, इंस्पेक्टर सुमित कुमार, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर जय सिंह गुर्जर सहित जवानों को धन्यवाद दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.