बीजापुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे से ठीक एक दिन पहले नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तर्रेम में IED ब्लास्ट किया है.
विस्फोट की चपेट में आने से CRPF की 168वीं बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान का नाम मुन्ना कुमार मौर्य है.घायल जवान को बसौदा के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को बीजापुर दौरे पर आ रहे हैं जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बल के जवान सर्चिंग पर निकले थे, इसी दौरान नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया.
दरअसल, प्रदेश में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से नक्सली संगठन बौखलाए हुए हैं और जवानों को निशाना बनाने के लिए जगह-जगह IED प्लांट कर रहे हैं, लेकिन जवान भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनके मंसूबों पर लगातार पानी फेर रहे हैं.