बीजापुर: नक्सल मोर्चे पर बीजापुर में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की और सामाजिक सरोकार को निभाया.यहां के पदेड़ा गांव में गर्भवती महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वह प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. तभी सीआरपीएफ के जवान महिला के लिए देवदूत की तरह पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाने का बीड़ा उठाया.
जवानों ने महिला को कंधे पर लादकर 6 किलोमीटर तक घने जंगल का सफर पैदल तय किया और मुख्य सड़क तक पहुंचे. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि यहां सीआरपीएफ के जवान पेट्रोलिंग के लिए निकले थे.
नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबलों के जवानों के सामाजिक सरोकार से जुड़ी ऐसी तस्वीरें हमेशा आती रहती है. एक बार फिर जवानों ने साबित किया कि वह वर्दी का फर्ज निभाने के साथ-साथ मानव मूल्यों की भी रक्षा करते हैं.